मुजफ्फरनगर : युवक ने सोशल मीडिया पर एके-47 बंदूक के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर दी. इसके बाद यह तस्वीर वाट्सएप ग्रुपों पर भी साझा की जाने लगीं. इसके बाद मोरना पुलिस ने मंगलवार को युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस के अलावा एटीएस और आईबी की टीम ने भी युवक से कई घंटे तक पूछताछ की.
पुलिस ने तस्वीर में दिख रहे युवक की पहचान मोरना के ही रहने वाले हसीन अब्बासी के रूप में की. एटीएस और आईबी की पूछताछ में हसीन ने बताया कि वर्ष 2015 में वह खाड़ी देश के एक शेख के यहां नौकरी करता था. शेख के पास एके-47 रायफल थी. शेख जब कार से बाहर जाता तो वह एके-47 को उसे दे जाता था.
इस दौरान ही हसीन और उसके एक साथी ने एके-47 के साथ फोटो खिंचवाए थे. इसके बाद इन तस्वीरों को साल 2016 में फेसबुक पर अपलोड कर दिया था. अब यह तस्वीर वायरल हो गई. वहीं हसीन ने एक अन्य बंदूक के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी. इसके बारे में उसने बताया कि यह बंदूक उसके गांव के ही अंसार रजा जैदी की है. वर्षों पहले इसकी सफाई की जा रही थी. इस दौरान वह वहां पहुंचा और तस्वीर खिंचवा ली.
थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अंसार रजा जैदी की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उसकी बंदूक के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस मामले की गहन जांच जारी है. सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है. एटीएस और आईबी की टीमें भी जांच कर रही हैं.