कोडरमा: जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र के चेचाई में होने वाले महायज्ञ के लिए सात गांवों का भ्रमण करने निकली महिलाओं के जत्थे पर छतरबर में हुए पथराव के बाद तनावपूर्ण माहौल को शांतिपूर्ण बनाने का प्रयास जारी है. फिलहाल एसडीओ रिया सिंह और एसडीपीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में छतरबर में विवादित स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा दोनों समुदायों के बीच शांति बहाल करने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित करने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल आज सुबह गांव में होने वाले यज्ञ के लिए सात गांवों का भ्रमण करने निकली महिलाओं पर छतरबर में पथराव किया गया, जिससे महिलाओं के माथे पर रखा कलश क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद गांव के दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
हालांकि सूचना मिलने पर तत्परता दिखाते हुए भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन की टीम छतरबर गांव पहुंची और घटना को लेकर सर्च अभियान चलाया गया. लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की गई. इस दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से छतरबर में रहने वाले लोगों के घरों की छतों पर भी नजर रखी गई, ताकि विवाद पर काबू पाया जा सके.
घटना की चश्मदीद एक महिला ने बताया कि पत्थर का टुकड़ा कहां से आया और किसने फेंका यह तो उन्होंने नहीं देखा, लेकिन पत्थरबाजी से महायज्ञ की तैयारियां प्रभावित हुईं. दूसरी ओर इलाके में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए जिला प्रशासन और कोडरमा पुलिस के आला अधिकारी छतरबर में कैंप कर रहे हैं. हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है. एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के साथ ही पत्थर फेंकने वाले की पहचान की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
गिरिडीह: दो पक्षों में पथराव, स्थिति कंट्रोल में, अधिकारी के साथ जवान तैनात
हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
गिरिडीह में भिड़े दो पक्षः पथराव-आगजनी, फुटपाथ की दुकानों को फूंका, बाइक में लगाई आग