बोकारो: झारखंड विधानसभा गैर सरकारी संकल्प समिति एक दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची. बोकारो सर्किट हाउस में सभापति राज सिन्हा, सदस्य शत्रुघ्न महतो और सदस्य आलोक कुमार ने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की. अफसरों ने सभापति को दो वर्ष से फंड नहीं होने के कारण विकास कार्य अवरुद्ध होने की जानकारी दी.
इस दौरान सभापति को बताया कि 5-6 महीने से बोकारो में डीडीसी का पद खाली है, जिसकी वजह से सभी काम पूरी तरह से बंद है. इधर पूर्व विधायक बिरंचि नारायण द्वारा हवाई अड्डा और 19 विस्थापित गांव को पंचायत में शामिल किए जाने का सवाल, संकल्प समिति के पास था.
समिति के द्वारा अधिकारियों से इस संबंध में पूछा गया, इस दौरान अधिकारियों ने जमीन बोकारो स्टील होने की बात कही. इस पर अधिकारियों को सेल बोकारो स्टील से समन्वय बनाकर 19 छोटे गांव को पंचायत में शामिल करने और बोकारो हवाई अड्डा को शुरू करने से पहले अवैध बूचड़खानों को हटाने के साथ उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश बैठक में दिए गए.
'कई जवाब संतुष्ट करने वाले थे लेकिन विस्थापित और हवाई अड्डे के मुद्दे पर सभापति ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. समिति के सामने जो भी मामले आए हैं उस पर रिपोर्ट तैयार करके सौंपा जाएगा फिर कार्रवाई की जाएगी': आलोक कुमार, सदस्य, संकल्प समिति
ये भी पढ़ें: ग्रामीण विकास विभाग का कार्यपालक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई
पुलिसकर्मी और अफसर रडार पर, इस मामले में की लापरवाही, तो विभागीय कार्रवाई का खतरा, जा सकती है नौकरी
झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के बदले गए डीसी, आईएएस कंचन सिंह को सिमडेगा की जिम्मेदारी