रायपुर: सुकमा के कोंटा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए. वे रायपुर के रहने वाले थे. उनका पार्थिव शरीर देर शाम घर लाया गया. इस बीच तमाम पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. उनकी पत्नी और परिजन के साथ सभी की आंखें नम दिखीं. शहीद एएसपी को नमन करने के लिए खुद सीएम विष्णु देव साय उनके घर पहुंचे. सीएम ने परिवार वालों को ढाढस बंधाया.
छत्तीसगढ़ का लाल सुकमा में शहीद: सोमवार को कोंटा एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे, कोंटा SDOP भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला नक्सलियों के लगाए आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए. तीनों को कोंटा अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन एएसपी आकाश राव ने दम तोड़ दिया. एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे का पार्थिव शरीर एयरलिफ्ट कर रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल लाया गया. मेकाहारा में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके निवास ले जाया गया. वहीं एसडीओपी और टीआई का रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हमलोगों को जैसे ही घटना की सूचना मिली पूरा परिवार गम में डूब गया. हम लोग ये उम्मीद लगाए बैठे थे कि जल्द ही वो एसपी बनेंगे. पर नियत्ति को कुछ और मंजूर था: परिजन
माओादियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हमारे एएसपी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. माओवाद का तय समय में खात्मा कर हम दम लेंगे: विष्णु देव साय, सीएम
हमारे होनहार और बहादुर एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे देश सेवा में शहीद हो गए. नक्सलवाद को हम मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. बौखलाए नक्सली इस तरह की कायराना हरकतों को अंजाम देकर हमारा मनोबल नहीं गिरा सकते हैं: अरुण साव, डिप्टी सीएम
सुकमा में आज फिर माओवादियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. छत्तीसगढ़ से जल्द नक्सलवाद का अंत होगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम साय का संकल्प तय समय में पूरा होगा: केदार कश्यप, वन मंत्री
हमारे वीर सपूत की शहादत हुई है. उनकी शहादत से पूरा छत्तीसगढ़ दुखी है. जल्द ही इस हिंसा का अंत होगा: मीनल चौबे, महापौर
एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि आकाश की मौत का हमें दुख है, लेकिन उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. आईजी ने कहा कि आकाश ने मानपुर मोहला, कोंटा जैसे संवेदनशील इलाके में सेवा दिया है. उनकी शहादत से प्रेरणा लेकर हम नक्सलवाद को पूरी तरन खत्म करेंगे. बहुत जल्द माओवादी संगठन का अंतिम दिन देखने मिलेगा
माओवाद अपने अंतिम चरण में है. नक्सली अब इस हालत में नहीं हैं कि आमने सामने की लड़ाई लड़ सकें. इसी वजह से वो इस तरह की कायराना करतूत को अंजाम दे रहे हैं: सुंदरराज पी. बस्तर आईजी
रायपुर में हुई स्कूली पढ़ाई: आकाश राव गिरिपुंजे रायपुर निवासी थे. रायपुर में पले बढ़े और स्कूली पढ़ाई की. साल 2013 में पीएससी में सिलेक्ट होकर डीएसपी बने. वर्तमान में बतौर एएसपी कोंटा में काम कर रहे थे. वह रायपुर के सीएसपी, महासमुंद और दुर्ग के एएसपी रहे तो मोहला मानपुर में भी सेवाएं दी. साल 2024 से कोंटा में एएसपी थे.
शहादत को नमन: सीएम, डिप्टी सीएम समेत तमान नेता और जनप्रतिनिधियों ने उनकी शहादत को नमन किया. राज्यपाल रमेन डेका ने आकाश राव गिरीपुंजे के शहीद हो जाने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. सीएम साय ने कहा कि मैं आकाश राव की शहादत को नमन करता हूं. सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रही है, इसी से बौखला कर नक्सली कायराना करतूत को अंजाम दे रहे हैं लेकिन नक्सलियों को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. सुकमा आईईडी ब्लास्ट में आज एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए जबकि ब्लास्ट में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोंटा भानुप्रताप चंद्राकर और कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला जख्मी हुए हैं. दोनों का इलाज रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा है. सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं.
घायलों की स्थिति पर हम लगातार नजर बनाए हुए हैं. दोनों को रिकवर होने में कम से कम 10 से 12 दिन का वक्त लग सकता है: डॉ धावलिया, ऑर्थोपैडिक सर्जन, रामकृष्ण अस्पताल, रायपुर
नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में लगातार बड़े ऑपरेशन से नक्सली बौखलाए हुए हैं और आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि नक्सली अब आमने सामने की लड़ाई नहीं कर सकते. हमें आकाश राव की मौत का दुख है, लेकिन सभी जवानों का मनोबल ऊंचा है. आकाश राव एक बेहतरीन पुलिस अधिकारी थे. उनकी शहादत से न सिर्फ परिजन बल्कि जवान भी मायूस हैं.
दुर्ग में अफसरों और साथियों ने दी श्रद्धांजलि: दुर्ग में भी शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को साथी अफसरों और जवानों ने नमन किया. दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग, एसएसपी विजय अग्रवाल एएसपी अभिषेक झा ने शहीद आकाश राव को श्रद्धांजलि दी. दुर्ग एएसपी अभिषेक झा शहीद आकाश राव गिरिपुंजे के बैचमेट रहे हैं. अभिषेक झा ने कहा कि आकाश बहादुर और बहुत होनहार थे.