रायपुर/जशपुर: एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन दक्षिण कोरिया के गुमी में चल रहा है. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सबसे ज्यादा सुर्खियां भारतीय एथलेटिक्स टीम बटोर रही है. शुक्रवार को एथलेटिक्स टीम में शामिल जशपुर के अनिमेष कुजूर ने 200 मीटर की फर्राटा दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया.
200 मीटर की दौड़ में जशपुर के खिलाड़ी ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड: अनिमेष कुजूर ने न सिर्फ 200 मीटर की दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया बल्कि भारत के लिए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बना डाला. सीएम विष्णु देव साय ने जशपुर के लाल अनिमेष कुजूर को बधाई देते हुए कहा कि आपने देश, छत्तीसगढ़ और जशपुर का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.
छत्तीसगढ़ के लाल अनिमेष कुजुर ने विश्व पटल पर प्रदेश का मान बढ़ाया है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 31, 2025
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 200 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर, उन्होंने न केवल अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, भारत के लिए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी स्थापित किया है।
जशपुर की धरती से…
छत्तीसगढ़ के लाल अनिमेष कुजुर ने विश्व पटल पर प्रदेश का मान बढ़ाया है. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में 200 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर, उन्होंने न केवल अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, भारत के लिए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी स्थापित किया है. जशपुर की धरती से निकलकर अंतरराष्ट्रीय ट्रैक उनकी इस उपलब्धि ने सिद्ध किया है कि संघर्ष, समर्पण और निरंतर मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है. बधाई अनिमेष, तुम्हारी यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्रदेश के हर युवा को प्रेरणा देगी: विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: शुक्रवार को चौथे दिन भारतीय एथलेटिक्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल जीते. लंबी दूरी के दौड़ में गुलवीर सिंह ने स्वर्ण पदक जीता. ऊंची कूद में पूजा और हेप्टाथलॉन में नंदिनी अगासरा ने अपने अपने खाते में स्वर्ण पदक जीता. वहीं पारुल चौधरी ने 3000 मीटर स्टीपलचेज का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा.