अशोकनगर: ईसागढ़ तहसील अंतर्गत स्थित आनंदपुर धाम में 12 अप्रैल से बैसाखी मेले का आयोजन शुरू किया जा रहा है. इस मेले में विदेश सहित देशभर से श्रद्धालु आनंदपुर धाम पहुंचेंगे. जहां वे आनंद सरोवर तालाब में स्नान कर गुरु महाराज के सामने मत्था टेकेंगे. इस मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. वे आज शुक्रवार 11 अप्रैल को आनंदपुर धाम पहुंचेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पहले ही जायजा ले चुके हैं.
गुरु पाद शाही परंपरा का है प्रमुख केंद्र
इस धाम को परमार्थ सेवा के नाम से जाना जाता है. आनंदपुर धाम गुरु पाद शाही परंपरा का प्रमुख केंद्र है. वर्तमान में छठी गुरु पाद शाही चल रही है. यही गुरु पद शाही की समाधि भी होती है. आनंदपुर धाम की स्थापना 1930 में हुई थी. इसके बाद 22 अप्रैल 1954 को 'श्री आनंदपुर ट्रस्ट' की स्थापना की गई.
ट्रस्ट की स्थापना श्री अद्वैत आनंद जी ने की थी. जिन्हें महाराज श्री परमहंस दयाल जी के नाम से भी जाना जाता है. श्री आनंदपुर ट्रस्ट धर्म, अध्यात्म और दर्शन के साथ मानव कल्याण के भी कार्य करता है. ट्रस्ट कृषि, चिकित्सा, शिक्षा और गौ सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय है.

सिंधिया स्टेट से ट्रस्ट को मिली थी जमीन
ईसागढ़ के अलावा पुणे, संत नगर धौलपुर में भी आनंदपुर धाम स्थित है. प्रदेश में शिवपुरी, ग्वालियर और इंदौर में भी ट्रस्ट के स्थान हैं. देश के अन्य हिस्सों मुंबई, बेंगलुरु, गोंडा, पंचगनी और दिल्ली में भी ट्रस्ट से जुड़े केंद्र संचालित होते हैं. बताया जाता है कि सिंधिया स्टेट के समय ट्रस्ट को हजारों बीघा जमीन मिली थी.

पीएम के दौरे को लेकर कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आनंदपुर धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अशोकनगर के अलावा अन्य जिलों से पुलिस के साथ एनएसजी और एसपीजी के जवान तैनात किए गए हैं. इंटेलिजेंस अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं. जिला प्रशासन ने आनंदपुर धाम को नो फ्लाइंग जोन और रेड जोन घोषित कर दिया है. आनंदपुर धाम के 10 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है.

- आनंदपुर ट्रस्ट में 11 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी का संभावित दौरा, मोहन यादव ने संभाला मोर्चा
- पांच नगाड़ों की गूंज के साथ होला मोहल्ला शुरू, श्री आनंदपुर साहिब में वीरता और भक्ति का संगम
ट्रस्ट ने मीडिया से बनाई दूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान जिले की मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस संबंध में प्रशासन द्वारा बताया गया कि "यह ट्रस्ट का निजी कार्यक्रम है. जिसके कारण मीडिया का प्रतिबंध है. बता दें कि कुछ दिन ही पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी आनंदपुर पहुंचे थे. जहां उनकी कवरेज को लेकर भी मीडिया को प्रतिबंधित कर दिया गया था.