अशोकनगर: गुना-अशोकनगर के मुख्य मार्ग पर रातीखेड़ा गांव के पास इंडेन एलपीजी गैस सिलेंडर से लदा ट्रक पलट गया. सामने से आ रही बस को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया और पेट्रोल पंप के पास आकर पलट गया. ट्रक से निकलते धुंए को देख राहगीर ओर ग्रामीण घबरा गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. कोतवाली टीआई मनीष शर्मा अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सूझबूझ से ट्रक की वायरिंग से निकल रहे धुंए को बैटरी अलग कर बंद कराया.
घटना के दौरान ग्रामीणों ने की मदद
जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर रातीखेड़ा पेट्रोल पंप के पास इंडियन एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में भरे सिलेंडर सड़क पर बिखर गए. दरअसल ट्रक डोंगर विजयपुर से गैस सिलेंडर भरकर गुना होते हुए ललितपुर जा रहा था. इस दौरान यह हादसा हो गया. ट्रक ड्राइवर दिलीप प्रजापति और क्लीनर अर्जुन रजक को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल कर उपचार के लिये अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
ग्रामीणों की सूचना पर बचाव के पुलिस ने किए इंतजाम
सिलेंडर से भरे ट्रक में धुआं निकलने की जानकारी के बाद ही मौके पर दो दमकल और अग्निशमन यंत्र भी मंगा लिए गए थे. हालांकि ट्रक में वॉयर शॉर्ट होने के कारण धुआं निकल रहा था. जब ट्रक से बैटरी को डिस्कनेक्ट कर दिया गया. इसके बाद स्थिति संभल गई. हालांकि इस घटना में जनहानि नहीं हुई.
पेट्रोल पंप से 50 मीटर की दूरी पर हुआ हादसा
रातीखेड़ा पेट्रोल पंप के पास सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, गनीमत रही कि यह ट्रक अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप के सामने से होकर जमीन पर पलट गया. नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. क्योंकि ट्रक में एलपीजी से भरे हुए लगभग 500 सिलेंडर रखे हुए थे. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल पेट्रोल पंप बंद करा दिया, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
यहां पढ़ें... गाय को बचाने के चलते प्याज से भरा ट्रक पलटा, हाईवे पर प्याज फैलने से आवागमन बाधित शहडोल में कोयला लोड ट्रक पलटा, बाइक सवार 2 लोग दबे, 1 की मौत |
स्थानीय लोग और राहगीरों की मदद से ट्रक से अलग किए गए सिलेंडर
कोतवाली टीआई मनीष शर्मा ने बताया, ''देर शाम गुना-अशोक नगर की मुख्य सड़क पर यह हादसा हुआ. सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक रातीखेड़ा पेट्रोल पंप के पास पलटा. जिसके कारण सिलेंडर सड़कों पर बिखर गए. इन सिलेंडरों को ट्रक से अलग करने के लिए स्थानीय लोग और उस रास्ते से निकलने वाले राहगीर की मदद ली गई. वहीं स्थानीय एलपीजी एजेंसी संचालक से संपर्क कर इन सिलेंडरों को गिनती कराकर उन्हीं के गोदाम में सुरक्षा की दृष्टि से रख दिया गया है.''