ETV Bharat / state

पेट्रोल-लाइटर लेकर अशोकनगर जनसुनवाई में पहुंचा युवक, जमकर मचाया गदर - ASHOKNAGAR HIGH VOLTAGE DRAMA

अशोकनगर जनसुनवाई में पेट्रोल से भरी बोतल और लाइटर लेकर मां के साथ पहुंचा युवक, युवक ने आत्मदाह का किया प्रयास.

ASHOKNAGAR HIGH VOLTAGE DRAMA
अशोकनगर जनसुनवाई में युवक ने काटा गदर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 10, 2025 at 4:52 PM IST

3 Min Read

अशोकनगर: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में मंगलवार को जनसुनवाई चल रही थी. उस समय हड़कंप मच गया, जब युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. यह नजारा देख आसपास मौजूद लोग डर गए. वहीं मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने तुरंत युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल और लाइटर छीन लिया. इसके बाद अधिकारियों ने उसकी बात को सुना और संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए.

युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

ग्राम मूडरा के युवक रघुराज लोधी ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आत्मदाह की कोशिश की. वह पेट्रोल से भरी बोतल और लाइटर लेकर अपनी बुजुर्ग मां सरोज बाई के साथ जनसुनवाई में पहुंचा था. रघुराज लोधी ने सरपंच विकास यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा, "सरपंच के कहने पर उसकी बाइक भी छीन ली गई है. जब इस मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा तो, उसकी सुनवाई नहीं हुई. उसकी बाइक अब तक वापस नहीं मिली है, जिससे परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाने का प्रयास किया."

जनसुवाई में युवक ने आत्मदाह का किया प्रयास (ETV Bharat)

राशन पर्ची की बात से शुरू हुआ विवाद

रघुराज ने बताया, "वह जयपुर में मजदूरी करता है. हाल ही में गांव लौटा तो मेरे पिता ने सरपंच से राशन की पर्ची बनाने की बात कही. ताकि मेरे परिवार को राशन मिल सके. जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी. बाद में सरपंच विकास यादव 40-50 लोगों के साथ उसे मारने आ गए. मैं किसी तरह छिपकर जान बचाकर वहां से भागा. सरपंच चुनावी रंजिश के चलते उसे लगातार धमका रहे थे. डर के कारण वह गांव और घर नहीं जा पा रहा है. विकास यादव ने उसके भाई गजराम और माता-पिता के साथ भी मारपीट की है. बंदूक दिखाकर धमकी देता है कि वह उसे खत्म कर देगा."

ASHOKNAGAR PUBLIC HEARING
अधिकारियों ने परेशान युवक की सुनी समस्या (ETV Bharat)

थाने सहित एसपी ऑफिस में की शिकायत

रघुराज ने बताया, "उसकी मोटरसाइकिल भी जबरन छीन ली गई है. उसने इसकी शिकायत मुंगावली थाने और पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई." उसका कहना है कि "अगर उसके साथ कोई घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी सरपंच विकास यादव की होगी."

तहसीलदार की सूझबूझ से टली दुर्घटना

जनसुनवाई में खड़े तहसीलदार रोहित रघुवंशी ने समय रहते युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल और लाइटर छीन लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. पीड़ित ने 10 जून 2025 को आवेदन देकर मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मामले में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार जैन ने कहा, "मुंगावली थाना क्षेत्र के मूड़रा गांव से रघुराज लोधी जो शिकायत को लेकर आया था, उसके निराकरण के लिए मुंगावली थाना प्रभारी को जानकारी दे दी गई है. जल्दी उसकी समस्या का निराकरण किया जाएगा."

अशोकनगर: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में मंगलवार को जनसुनवाई चल रही थी. उस समय हड़कंप मच गया, जब युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. यह नजारा देख आसपास मौजूद लोग डर गए. वहीं मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने तुरंत युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल और लाइटर छीन लिया. इसके बाद अधिकारियों ने उसकी बात को सुना और संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए.

युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

ग्राम मूडरा के युवक रघुराज लोधी ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आत्मदाह की कोशिश की. वह पेट्रोल से भरी बोतल और लाइटर लेकर अपनी बुजुर्ग मां सरोज बाई के साथ जनसुनवाई में पहुंचा था. रघुराज लोधी ने सरपंच विकास यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा, "सरपंच के कहने पर उसकी बाइक भी छीन ली गई है. जब इस मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा तो, उसकी सुनवाई नहीं हुई. उसकी बाइक अब तक वापस नहीं मिली है, जिससे परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाने का प्रयास किया."

जनसुवाई में युवक ने आत्मदाह का किया प्रयास (ETV Bharat)

राशन पर्ची की बात से शुरू हुआ विवाद

रघुराज ने बताया, "वह जयपुर में मजदूरी करता है. हाल ही में गांव लौटा तो मेरे पिता ने सरपंच से राशन की पर्ची बनाने की बात कही. ताकि मेरे परिवार को राशन मिल सके. जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी. बाद में सरपंच विकास यादव 40-50 लोगों के साथ उसे मारने आ गए. मैं किसी तरह छिपकर जान बचाकर वहां से भागा. सरपंच चुनावी रंजिश के चलते उसे लगातार धमका रहे थे. डर के कारण वह गांव और घर नहीं जा पा रहा है. विकास यादव ने उसके भाई गजराम और माता-पिता के साथ भी मारपीट की है. बंदूक दिखाकर धमकी देता है कि वह उसे खत्म कर देगा."

ASHOKNAGAR PUBLIC HEARING
अधिकारियों ने परेशान युवक की सुनी समस्या (ETV Bharat)

थाने सहित एसपी ऑफिस में की शिकायत

रघुराज ने बताया, "उसकी मोटरसाइकिल भी जबरन छीन ली गई है. उसने इसकी शिकायत मुंगावली थाने और पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई." उसका कहना है कि "अगर उसके साथ कोई घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी सरपंच विकास यादव की होगी."

तहसीलदार की सूझबूझ से टली दुर्घटना

जनसुनवाई में खड़े तहसीलदार रोहित रघुवंशी ने समय रहते युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल और लाइटर छीन लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. पीड़ित ने 10 जून 2025 को आवेदन देकर मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मामले में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार जैन ने कहा, "मुंगावली थाना क्षेत्र के मूड़रा गांव से रघुराज लोधी जो शिकायत को लेकर आया था, उसके निराकरण के लिए मुंगावली थाना प्रभारी को जानकारी दे दी गई है. जल्दी उसकी समस्या का निराकरण किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.