अशोकनगर: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में मंगलवार को जनसुनवाई चल रही थी. उस समय हड़कंप मच गया, जब युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. यह नजारा देख आसपास मौजूद लोग डर गए. वहीं मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने तुरंत युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल और लाइटर छीन लिया. इसके बाद अधिकारियों ने उसकी बात को सुना और संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए.
युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
ग्राम मूडरा के युवक रघुराज लोधी ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आत्मदाह की कोशिश की. वह पेट्रोल से भरी बोतल और लाइटर लेकर अपनी बुजुर्ग मां सरोज बाई के साथ जनसुनवाई में पहुंचा था. रघुराज लोधी ने सरपंच विकास यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा, "सरपंच के कहने पर उसकी बाइक भी छीन ली गई है. जब इस मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा तो, उसकी सुनवाई नहीं हुई. उसकी बाइक अब तक वापस नहीं मिली है, जिससे परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाने का प्रयास किया."
राशन पर्ची की बात से शुरू हुआ विवाद
रघुराज ने बताया, "वह जयपुर में मजदूरी करता है. हाल ही में गांव लौटा तो मेरे पिता ने सरपंच से राशन की पर्ची बनाने की बात कही. ताकि मेरे परिवार को राशन मिल सके. जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी. बाद में सरपंच विकास यादव 40-50 लोगों के साथ उसे मारने आ गए. मैं किसी तरह छिपकर जान बचाकर वहां से भागा. सरपंच चुनावी रंजिश के चलते उसे लगातार धमका रहे थे. डर के कारण वह गांव और घर नहीं जा पा रहा है. विकास यादव ने उसके भाई गजराम और माता-पिता के साथ भी मारपीट की है. बंदूक दिखाकर धमकी देता है कि वह उसे खत्म कर देगा."

थाने सहित एसपी ऑफिस में की शिकायत
रघुराज ने बताया, "उसकी मोटरसाइकिल भी जबरन छीन ली गई है. उसने इसकी शिकायत मुंगावली थाने और पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई." उसका कहना है कि "अगर उसके साथ कोई घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी सरपंच विकास यादव की होगी."
- रतलाम जनसुनवाई में महिला ने काटा गदर, एसडीएम ने धक्का देकर निकाला बाहर
- शर्म से झुक जाए नगरपालिका!, छतरपुर में घुटनों के बल जनसुनवाई में पहुंचा व्यापारी
तहसीलदार की सूझबूझ से टली दुर्घटना
जनसुनवाई में खड़े तहसीलदार रोहित रघुवंशी ने समय रहते युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल और लाइटर छीन लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. पीड़ित ने 10 जून 2025 को आवेदन देकर मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मामले में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार जैन ने कहा, "मुंगावली थाना क्षेत्र के मूड़रा गांव से रघुराज लोधी जो शिकायत को लेकर आया था, उसके निराकरण के लिए मुंगावली थाना प्रभारी को जानकारी दे दी गई है. जल्दी उसकी समस्या का निराकरण किया जाएगा."