अशोकनगर: जिले की सब्जी मंडी में सोमवार को नाराज सब्जी विक्रेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने सब्जियां सड़क पर फेंक कर और चक्का जाम कर दिया. जिसकी वजह से करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. फुटकर सब्जी विक्रेताओं का आरोप है कि थोक सब्जी विक्रेता पार्किंग स्थल पर बैठकर सब्जी बेच रहे हैं. इससे फुटकर विक्रेताओं को अंदर जाकर सब्जी खरीदने में परेशानी हो रही है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
थोक विक्रेताओं के खिलाफ विद्रोह
दरअसल, आरोन रोड स्थित सब्जी मंडी में सोमवार को फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने थोक सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि दो दिन पहले ही थोक मंडी बनकर तैयार हुई है. दुकानदारों को दुकानें भी आवंटित कर दी गई हैं. इसके बावजूद कई थोक विक्रेता दुकान की बजाए पार्किंग स्थल पर तिरपाल लगाकर सब्जी बेच रहे हैं. इससे फुटकर विक्रेताओं मंडी में अंदर सब्जी खरीदने में दिक्कत हो रही है.
बाइक हो रही चोरी
फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि पार्किंग में थोक विक्रेताओं द्वारा पार्किंग एरिया में दुकान लगाया जा रहा है. अन्य व्यापारियों को बाइक खड़ी करने की जगह नहीं मिलती है. मजबूरी में सड़क पर वाहन खड़ा करना पर रहा है. बीते दिनों सड़क पर बाइक खड़ी करने के चलते एक फुटकर विक्रेता की बाइक चोरी भी हो गई. इसलिए अन्य विक्रेता को भी वाहन चोरी होने का डर लगता है.
थोक विक्रेताओं को मिला चेतावनी
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर जाम हटाया. पार्किंग स्थल पहुंचकर जायजा लिया. पार्किंग स्थल पर दुकान लगाए दुकानदारों को चेतावनी दी. पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि मंगलवार से पार्किंग स्थल को खाली किया जाए.
- पन्ना में 1 अप्रैल से नहीं छलकेंगे पैग, शराब दुकानों पर लग जाएगा ताला
- बर्थडे के दिन दिल की धड़कनें हुईं बंद, जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली
नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया ने कहा, "मंगलवार से मंडी की व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार किया जाएगा. जिससे किसी तरह का विवाद नहीं हो. कानून व्यवस्था बना बना हुआ रहे."