ETV Bharat / state

आर्ष कन्या गुरुकुल का रामनवमी जुलूस, तलवारबाजी और लाठी से करतब देख गदगद हुए लोग - RAM NAVAMI PROCESSION IN HAZARIBAG

हजारीबाग में रामनवमी जुलूस में आर्ष कन्या गुरुकुल के बच्चियों ने तलवारबाजी और लाठी से करतब कर लोगों को आकर्षित किया.

RAM NAVAMI PROCESSION IN HAZARIBAG
करतब करती बच्चियां (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 6, 2025 at 8:57 PM IST

Updated : April 7, 2025 at 12:59 PM IST

3 Min Read

हजारीबाग: जिले में महिला सशक्तिकरण का अद्भुत नजारा रामनवमी के दौरान देखने को मिला. जहां महिलाओं ने हाथ में तलवार और लाठी के साथ करतब दिखाया. परंपरा के अनुसार आर्य समाज द्वारा संचालित आर्ष कन्या गुरुकुल की ओर से रामनवमी का शौर्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान आर्ष कन्या गुरुकुल की ब्रहमचारी और ब्रहमचारिणियों ने शानदार तलवारबाजी, लाठी और अन्य साहसिक खेलों का प्रदर्शन कर लोगों को आकर्षित किया.

लाठी के साथ-साथ बालक और बालिकाओं का बैंड दस्ता भी चल रहा था. जुलूस में रथ और घोड़े भी शामिल किए गए थे. रथ पर आर्य समाज के प्रतिनिधि सवार थे. आर्ष कन्या गुरुकुल में पिछली एक माह से रामनवमी को लेकर तैयारी चल रही थी. गुरुकुल की छोटी-छोटी बच्चियों को परंपरागत हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. प्रशिक्षण पूरा होने पर जब ब्रह्मचारिणियों ने सड़क पर अपना प्रदर्शन दिखाया तो सभी आश्चर्यचकित हो गए. इस आयोजन के पीछे का मकसद समाज को यह संदेश देना था कि बेटियां भी बेटों से काम नहीं हैं. गुरुकुल के आचार्य ने कहा कि हर बेटी को रानी लक्ष्मीबाई बनने की जरूरत है. बेटियां तैयार हो रही हैं, कल देश की रक्षा भी करेंगी.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

जुलूस में शामिल कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने समस्त हजारीबाग वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही कहा कि गुरुकुल की बच्चियां कमाल कर रही हैं. हाथों में लाठी और तलवार के साथ जब वह सड़क पर शौर्य प्रदर्शन कर रही हैं, तो ऐसा लग रहा है कि उनमें आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह बेटियां सिर्फ तलवार ही नहीं चलाती हैं, जब यह वेद और उपनिषद का उच्चारण करती हैं तो हर एक व्यक्ति मंत्र मुग्ध हो जाता है. जुलूस में बड़ी संख्या में शहर के लोग और महिलाएं शामिल हुईं.

Ram Navami Procession in Hazaribag
जुलूस मार्ग का निरीक्षण करते डीसी एसपी (ईटीवी भारत)

हजारीबाग डीसी, एसपी ने जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण

इससे पहले हजारीबाग जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए रामनवमी जुलूस मार्ग का भौतिक निरीक्षण किया. उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के अगुवाई में जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि नवमी का जुलूस आज ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला गया. वह शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है. उन्होंने हजारीबाग वासियों से अपील की है कि उत्साह के साथ त्योहार मनाए. जो भी व्यक्ति कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- रांची में जय श्री राम की गूंज, पूरा शहर हुआ राममय! अखाड़ों से निकली भव्य शोभा यात्रा

विख्यात रामनवमी के लिए हजारीबाग तैयार, रविवार को ग्रामीण तो सोमवार को शहर के सड़कों पर उतरेंगे श्रद्धालु

गिरिडीह में रामनवमी पर दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, अंजुमन कमेटी ने रामभक्तों पर की पुष्प वर्षा

हजारीबाग: जिले में महिला सशक्तिकरण का अद्भुत नजारा रामनवमी के दौरान देखने को मिला. जहां महिलाओं ने हाथ में तलवार और लाठी के साथ करतब दिखाया. परंपरा के अनुसार आर्य समाज द्वारा संचालित आर्ष कन्या गुरुकुल की ओर से रामनवमी का शौर्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान आर्ष कन्या गुरुकुल की ब्रहमचारी और ब्रहमचारिणियों ने शानदार तलवारबाजी, लाठी और अन्य साहसिक खेलों का प्रदर्शन कर लोगों को आकर्षित किया.

लाठी के साथ-साथ बालक और बालिकाओं का बैंड दस्ता भी चल रहा था. जुलूस में रथ और घोड़े भी शामिल किए गए थे. रथ पर आर्य समाज के प्रतिनिधि सवार थे. आर्ष कन्या गुरुकुल में पिछली एक माह से रामनवमी को लेकर तैयारी चल रही थी. गुरुकुल की छोटी-छोटी बच्चियों को परंपरागत हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. प्रशिक्षण पूरा होने पर जब ब्रह्मचारिणियों ने सड़क पर अपना प्रदर्शन दिखाया तो सभी आश्चर्यचकित हो गए. इस आयोजन के पीछे का मकसद समाज को यह संदेश देना था कि बेटियां भी बेटों से काम नहीं हैं. गुरुकुल के आचार्य ने कहा कि हर बेटी को रानी लक्ष्मीबाई बनने की जरूरत है. बेटियां तैयार हो रही हैं, कल देश की रक्षा भी करेंगी.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

जुलूस में शामिल कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने समस्त हजारीबाग वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही कहा कि गुरुकुल की बच्चियां कमाल कर रही हैं. हाथों में लाठी और तलवार के साथ जब वह सड़क पर शौर्य प्रदर्शन कर रही हैं, तो ऐसा लग रहा है कि उनमें आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह बेटियां सिर्फ तलवार ही नहीं चलाती हैं, जब यह वेद और उपनिषद का उच्चारण करती हैं तो हर एक व्यक्ति मंत्र मुग्ध हो जाता है. जुलूस में बड़ी संख्या में शहर के लोग और महिलाएं शामिल हुईं.

Ram Navami Procession in Hazaribag
जुलूस मार्ग का निरीक्षण करते डीसी एसपी (ईटीवी भारत)

हजारीबाग डीसी, एसपी ने जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण

इससे पहले हजारीबाग जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए रामनवमी जुलूस मार्ग का भौतिक निरीक्षण किया. उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के अगुवाई में जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि नवमी का जुलूस आज ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला गया. वह शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है. उन्होंने हजारीबाग वासियों से अपील की है कि उत्साह के साथ त्योहार मनाए. जो भी व्यक्ति कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- रांची में जय श्री राम की गूंज, पूरा शहर हुआ राममय! अखाड़ों से निकली भव्य शोभा यात्रा

विख्यात रामनवमी के लिए हजारीबाग तैयार, रविवार को ग्रामीण तो सोमवार को शहर के सड़कों पर उतरेंगे श्रद्धालु

गिरिडीह में रामनवमी पर दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, अंजुमन कमेटी ने रामभक्तों पर की पुष्प वर्षा

Last Updated : April 7, 2025 at 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.