ETV Bharat / state

NTPC DGM गौरव हत्याकांड का खुलासा, एक और आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - KUMAR GAURAV MURDER CASE

पुलिस ने एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से हथियार भी बरामद हुए हैं.

KUMAR GAURAV MURDER CASE
एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2025 at 11:11 AM IST

Updated : May 29, 2025 at 1:51 PM IST

2 Min Read

हजारीबागः देश की महारत्न कंपनी एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड मामले में एक और आरोपी को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधी 36 वर्षीय मुकेश साव उर्फ प्रभात उर्फ माईकल पिता निरंजन साव, ग्राम चेडरा थाना बारियातु जिला लातेहार का रहने वाला है. कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

कैसे हुई आरोपी की गिरफ्तारी

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार के साथ किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए ग्राम बेस की तरफ जुटे हुए हैं. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने कार्रवाई करते हुए ग्राम बेस के पास से मुकेश साव को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ केरेडारी, कटकमसांडी, बालूमाथ, गिद्दी, गिधौर, डोरंडा व कटकमदाग थाने में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.

KUMAR GAURAV MURDER CASE
आरोपी के कब्जे से बरामद हथियार (Etv Bharat)

आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया

मुकेश साव से पूछताछ करने पर बताया कि बीते 8 मार्च 2025 को ग्राम फतहा चौक पर एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या में वह भी शामिल था. इसी के इशारे पर अन्य अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. साथ ही हजारीबाग एवं आस-पास क्षेत्रों में रंगदारी, हत्या जैसे कई अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है.

कब हुई थी डीजीएम गौरव की हत्या

8 मार्च 2025 को एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर फतह चौक पर हत्या कर दी गई थी. इस घटना की चर्चा पूरे देश भर में हुई थी और हजारीबाग पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हुआ था. कई दिनों तक एनटीपीसी ने कोयला उत्पादन भी ठप रखा था. सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद कोयला उत्पादन शुरू किया गया था. पहले भी इस मामले में कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. छापेमारी में कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में की गई थी.

यह भी पढ़ें:

एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित, डीजीपी ने की घटना की समीक्षा

हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की गोली मारकर हत्या, अपराधियों को पकड़ने में जुटी पुलिस

एनटीपीसी पदाधिकारी हत्याकांडः जांच के लिए हजारीबाग पहुंचे आईजी, उच्च स्तरीय बैठक की

हजारीबागः देश की महारत्न कंपनी एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड मामले में एक और आरोपी को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधी 36 वर्षीय मुकेश साव उर्फ प्रभात उर्फ माईकल पिता निरंजन साव, ग्राम चेडरा थाना बारियातु जिला लातेहार का रहने वाला है. कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

कैसे हुई आरोपी की गिरफ्तारी

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार के साथ किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए ग्राम बेस की तरफ जुटे हुए हैं. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने कार्रवाई करते हुए ग्राम बेस के पास से मुकेश साव को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ केरेडारी, कटकमसांडी, बालूमाथ, गिद्दी, गिधौर, डोरंडा व कटकमदाग थाने में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.

KUMAR GAURAV MURDER CASE
आरोपी के कब्जे से बरामद हथियार (Etv Bharat)

आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया

मुकेश साव से पूछताछ करने पर बताया कि बीते 8 मार्च 2025 को ग्राम फतहा चौक पर एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या में वह भी शामिल था. इसी के इशारे पर अन्य अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. साथ ही हजारीबाग एवं आस-पास क्षेत्रों में रंगदारी, हत्या जैसे कई अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है.

कब हुई थी डीजीएम गौरव की हत्या

8 मार्च 2025 को एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर फतह चौक पर हत्या कर दी गई थी. इस घटना की चर्चा पूरे देश भर में हुई थी और हजारीबाग पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हुआ था. कई दिनों तक एनटीपीसी ने कोयला उत्पादन भी ठप रखा था. सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद कोयला उत्पादन शुरू किया गया था. पहले भी इस मामले में कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. छापेमारी में कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में की गई थी.

यह भी पढ़ें:

एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित, डीजीपी ने की घटना की समीक्षा

हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की गोली मारकर हत्या, अपराधियों को पकड़ने में जुटी पुलिस

एनटीपीसी पदाधिकारी हत्याकांडः जांच के लिए हजारीबाग पहुंचे आईजी, उच्च स्तरीय बैठक की

Last Updated : May 29, 2025 at 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.