ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, इंदौर कोर्ट ने इस मामले में लगाई फटकार - CONGRESS LEADERS ARREST WARRANT

2021 में कोरोना काल के दौरान कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुए थे मामले, कई सुनवाई में नदाराद रहने के बाद कोर्ट सख्त.

CONGRESS LEADERS ARREST WARRANT
कोर्ट में चल रहा 2021 का मामला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 4:56 PM IST

2 Min Read

इंदौर : जिला कोर्ट ने इंदौर कांग्रेस के कई नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इनमें से कुछ नेता कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं, तो वहीं कुछ नेता अब भी कांग्रेस में ही हैं. बता दें कि इन सभी नेताओं को कोर्ट ने 2021 के एक मामले में कोर्ट में तलब किया था लेकिन लगातार सुनवाई से नदारद रहने के बाद कोर्ट ने सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है.

कोर्ट में चल रहा 2021 का मामला

दरअसल, 2021 में कोरोना काल के दौरान कांग्रेस नेताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था, जिन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल पूर्व विधायक संजय शुक्ला, पूर्व विधायक विशाल पटेल, पंकज सघवी सहित कई नेता शामिल थे.

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

वहीं, इस पूरे मामले में लगातार इंदौर की जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही थी लेकिन कोर्ट में पेशी के दौरान नेताओं द्वारा लगातार तारीख आगे बढ़ाई जा रही थी. वहीं अब कोर्ट ने सख्त रुक अपनाते हुए. संबंधित नेताओं को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश देते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.

कई नेता पहुंचे कोर्ट, मांगी माफी

इस पूरे मामले की जानकारी जब सभी नेताओं को लगी तो आनन फानन में सभी कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए और माफी मांगी. इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को मेडिकल सर्टिफिकेट के चलते राहत मिली है. वहीं अब कोर्ट के समक्ष नेताओं के उपस्थित होने के बाद अब इस पूरे मामले की नियमित सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें -

इंदौर : जिला कोर्ट ने इंदौर कांग्रेस के कई नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इनमें से कुछ नेता कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं, तो वहीं कुछ नेता अब भी कांग्रेस में ही हैं. बता दें कि इन सभी नेताओं को कोर्ट ने 2021 के एक मामले में कोर्ट में तलब किया था लेकिन लगातार सुनवाई से नदारद रहने के बाद कोर्ट ने सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है.

कोर्ट में चल रहा 2021 का मामला

दरअसल, 2021 में कोरोना काल के दौरान कांग्रेस नेताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था, जिन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल पूर्व विधायक संजय शुक्ला, पूर्व विधायक विशाल पटेल, पंकज सघवी सहित कई नेता शामिल थे.

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

वहीं, इस पूरे मामले में लगातार इंदौर की जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही थी लेकिन कोर्ट में पेशी के दौरान नेताओं द्वारा लगातार तारीख आगे बढ़ाई जा रही थी. वहीं अब कोर्ट ने सख्त रुक अपनाते हुए. संबंधित नेताओं को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश देते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.

कई नेता पहुंचे कोर्ट, मांगी माफी

इस पूरे मामले की जानकारी जब सभी नेताओं को लगी तो आनन फानन में सभी कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए और माफी मांगी. इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को मेडिकल सर्टिफिकेट के चलते राहत मिली है. वहीं अब कोर्ट के समक्ष नेताओं के उपस्थित होने के बाद अब इस पूरे मामले की नियमित सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.