ETV Bharat / state

आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत, पत्नी भी हुई घायल, एक साल पहले ही हुई शादी - ARMY SOLDIER DIED

चमोली जिले में सड़क हादसे ने परिवार की सारी खुशियां छीन ली. हादसे में 29 साल के युवक की जान चली गई.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 4, 2025 at 6:01 PM IST

2 Min Read

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में शुक्रवार चार अप्रैल को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में 29 साल के पति की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 23 साल की पत्नी हादसे में घायल हो गई. मृतक का नाम दीपक जोशी था, जो भारतीय सेना में जवान था.

जानकारी के मुताबिक थराली विकासखंड के नैल गांव के रहने वाले दीपक जोशी की एक साल पहले ही शादी हुई थी. दीपक जोशी करीब एक महीना पहले ही छुट्टी पर घर आए थे. शुक्रवार को दीपक जोशी अपनी पत्नी मोनिका के साथ बुआ को भिटौली देने बाइक पर थराली जा रहा था, तभी बीच रास्ते में प्राणमति पुल से पहले ही मोड़ पर बाइक बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गई.

बताया जा रहा है कि इस हादसे में पति-पत्नी खाई की ओर जा गिरे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लेकर गई, लेकिन उपचार के दौरान 29 साल के दीपक जोशी ने दम तोड़ दिया. वहीं पत्नी मोनिका का हल्की चोटें आई है, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में चल रहा है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का बुरा हाल है.

बाइक दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लेकर आई. लेकिन पति की जान नहीं बच पाई. मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

-पंकज कुमार, थानाध्यक्ष थराली-

पढ़ें---

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में शुक्रवार चार अप्रैल को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में 29 साल के पति की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 23 साल की पत्नी हादसे में घायल हो गई. मृतक का नाम दीपक जोशी था, जो भारतीय सेना में जवान था.

जानकारी के मुताबिक थराली विकासखंड के नैल गांव के रहने वाले दीपक जोशी की एक साल पहले ही शादी हुई थी. दीपक जोशी करीब एक महीना पहले ही छुट्टी पर घर आए थे. शुक्रवार को दीपक जोशी अपनी पत्नी मोनिका के साथ बुआ को भिटौली देने बाइक पर थराली जा रहा था, तभी बीच रास्ते में प्राणमति पुल से पहले ही मोड़ पर बाइक बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गई.

बताया जा रहा है कि इस हादसे में पति-पत्नी खाई की ओर जा गिरे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लेकर गई, लेकिन उपचार के दौरान 29 साल के दीपक जोशी ने दम तोड़ दिया. वहीं पत्नी मोनिका का हल्की चोटें आई है, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में चल रहा है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का बुरा हाल है.

बाइक दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लेकर आई. लेकिन पति की जान नहीं बच पाई. मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

-पंकज कुमार, थानाध्यक्ष थराली-

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.