ETV Bharat / state

गोली मारकर सेना के जवान की हत्या; खेत में मिली खून से सनी लाश, 1 महीने की छुट्टी पर आया था घर - SAHARANPUR NEWS

खाना खाने के बाद बुधवार की शाम को घर से निकला फिर लौटा नहीं, पुलिस कर रही जांच.

ETV Bharat
सहारनपुर में सेना के जवान की हत्या (picture credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 1:45 PM IST

2 Min Read

सहारनपुर : थाना रामपुर मनिहारान इलाके के गांव मुंडीखेड़ी में सेना के जवान का गोली लगा शव मिला. फौजी कुछ दिनों पहले ही एक महीने की छुट्टी पर घर आया था. उसकी पहचान गांव निवासी विक्रांत (27) के रूप में की गई. परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मौके ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

परिजनों के मुताबिक विक्रांत बुधवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे खाना खाने के बाद घर से निकला था. देर रात होने पर भी वह वापस नहीं लौटा. परिजन उसे रातभर ढूंढते रहे. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह खेतों में जा रहे ग्रामीणों ने चकरोड पर जवान का खून से सना शव देखा. विक्रांत के सीने पर गोली लगी हुई थी.

एसएसपी रोहित सजवान ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat)



इसे भी पढ़ें - हादसे में मौत को हत्या बता रहे परिजन, 4 दिन से घर के बाहर रखा शव अब सड़ने लगा, आसपास दहशत का माहौल - RAE BARELI NEWS

जवान का गोली लगा शव मिलने की सूचना मिलते ही सीओ नकुड़ एसएन वैभव पांडेय, इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. इस दौरान पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के मुताबिक विक्रांत साल 2019 को सेना में भर्ती हुआ था. वह वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात था. 3 दिन पहले ही वह एक माह की छुट्टी पर घर आया था. विक्रांत 2 भाइयों में बड़ा और अविवाहित था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

वहीं जवान का शव मिलने की सूचना मिलते ही एसएसपी रोहित सजवान भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टयता युवक की हत्या करना प्रतीत हो रहा है. परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें - रायबरेली में खेत में शव मिलने का मामला; पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार - RAEBARELI NEWS

सहारनपुर : थाना रामपुर मनिहारान इलाके के गांव मुंडीखेड़ी में सेना के जवान का गोली लगा शव मिला. फौजी कुछ दिनों पहले ही एक महीने की छुट्टी पर घर आया था. उसकी पहचान गांव निवासी विक्रांत (27) के रूप में की गई. परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मौके ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

परिजनों के मुताबिक विक्रांत बुधवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे खाना खाने के बाद घर से निकला था. देर रात होने पर भी वह वापस नहीं लौटा. परिजन उसे रातभर ढूंढते रहे. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह खेतों में जा रहे ग्रामीणों ने चकरोड पर जवान का खून से सना शव देखा. विक्रांत के सीने पर गोली लगी हुई थी.

एसएसपी रोहित सजवान ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat)



इसे भी पढ़ें - हादसे में मौत को हत्या बता रहे परिजन, 4 दिन से घर के बाहर रखा शव अब सड़ने लगा, आसपास दहशत का माहौल - RAE BARELI NEWS

जवान का गोली लगा शव मिलने की सूचना मिलते ही सीओ नकुड़ एसएन वैभव पांडेय, इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. इस दौरान पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के मुताबिक विक्रांत साल 2019 को सेना में भर्ती हुआ था. वह वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात था. 3 दिन पहले ही वह एक माह की छुट्टी पर घर आया था. विक्रांत 2 भाइयों में बड़ा और अविवाहित था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

वहीं जवान का शव मिलने की सूचना मिलते ही एसएसपी रोहित सजवान भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टयता युवक की हत्या करना प्रतीत हो रहा है. परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें - रायबरेली में खेत में शव मिलने का मामला; पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार - RAEBARELI NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.