ETV Bharat / state

बिहार में रामनवमी पर शस्त्र बैन, 231 DJ जब्त, प्रशासन का फरमान- 'अनदेखी हुई तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा' - ARMS AND DJ BANNED ON RAM NAVAMI

रामनवमी पर बिहार में डीजे और शस्त्र प्रदर्शन पर प्रतिबंध है. 231 डीजे जब्त किए गए हैं. शांति-सौहार्द के साथ पर्व मनाने की तैयारी है-

रामनवमी पर बिहार में डीजे और शस्त्र प्रदर्शन पर प्रतिबंध
रामनवमी पर बिहार में डीजे और शस्त्र प्रदर्शन पर प्रतिबंध (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 5, 2025 at 11:09 PM IST

3 Min Read

रोहतास : रामनवमी पर्व 2025 को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. विशेषकर संवेदनशील जिलों में प्रशासन सतर्क है और कहीं भी कानून व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में रोहतास जिले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक 231 डीजे जब्त किए हैं. प्रशासन की यह कार्रवाई शांति व्यवस्था बनाए रखने और बिना शोर-शराबे के पारंपरिक तरीके से पर्व मनाने के उद्देश्य से की गई है.

डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध : रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि इस बार रामनवमी के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. सभी पूजा समितियों ने इस निर्णय पर सहमति जताई है और डीजे की जगह पारंपरिक चोंगा स्पीकर का उपयोग करने की अनुमति दी गई है. एसपी रौशन कुमार के अनुसार, "डीजे संचालक भी प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं और अधिकतर ने स्वेच्छा से अपने डीजे जमा कर दिए हैं."

231 डीजे जब्त
डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई (ETV Bharat)

सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल और ड्रोन निगरानी : रामनवमी के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं. जिले में ड्रोन कैमरों और वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके. शस्त्र लहराने पर भी सख्त प्रतिबंध लगाया गया है.

पूरे राज्य में गाइडलाइंस लागू : बिहार के अन्य जिलों में भी रामनवमी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. सभी पूजा समितियों को प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो. जिला प्रशासन की ओर से साफ संदेश दिया गया है कि किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पूर्व घटनाओं से सबक, प्रशासन सतर्क : गौरतलब है कि इससे पहले चैती छठ पूजा के दौरान रोहतास जिले के डेहरी इलाके में सोन नदी के किनारे डीजे बंद कराने को लेकर बवाल मच गया था. स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और बिजली व्यवस्था ठप कर विरोध जताया था। मौके पर पहुंचे एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर हालात को नियंत्रित किया था.

प्रशासन की अपील- पर्व को शांति से मनाएं : रोहतास पुलिस और प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि रामनवमी को शांतिपूर्वक और परंपरागत रूप से मनाएं. जिले में हर समुदाय के लोग प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह पर्व एकता और भाईचारे का उदाहरण बनेगा.

ये भी पढ़ें-

रोहतास : रामनवमी पर्व 2025 को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. विशेषकर संवेदनशील जिलों में प्रशासन सतर्क है और कहीं भी कानून व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में रोहतास जिले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक 231 डीजे जब्त किए हैं. प्रशासन की यह कार्रवाई शांति व्यवस्था बनाए रखने और बिना शोर-शराबे के पारंपरिक तरीके से पर्व मनाने के उद्देश्य से की गई है.

डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध : रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि इस बार रामनवमी के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. सभी पूजा समितियों ने इस निर्णय पर सहमति जताई है और डीजे की जगह पारंपरिक चोंगा स्पीकर का उपयोग करने की अनुमति दी गई है. एसपी रौशन कुमार के अनुसार, "डीजे संचालक भी प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं और अधिकतर ने स्वेच्छा से अपने डीजे जमा कर दिए हैं."

231 डीजे जब्त
डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई (ETV Bharat)

सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल और ड्रोन निगरानी : रामनवमी के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं. जिले में ड्रोन कैमरों और वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके. शस्त्र लहराने पर भी सख्त प्रतिबंध लगाया गया है.

पूरे राज्य में गाइडलाइंस लागू : बिहार के अन्य जिलों में भी रामनवमी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. सभी पूजा समितियों को प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो. जिला प्रशासन की ओर से साफ संदेश दिया गया है कि किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पूर्व घटनाओं से सबक, प्रशासन सतर्क : गौरतलब है कि इससे पहले चैती छठ पूजा के दौरान रोहतास जिले के डेहरी इलाके में सोन नदी के किनारे डीजे बंद कराने को लेकर बवाल मच गया था. स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और बिजली व्यवस्था ठप कर विरोध जताया था। मौके पर पहुंचे एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर हालात को नियंत्रित किया था.

प्रशासन की अपील- पर्व को शांति से मनाएं : रोहतास पुलिस और प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि रामनवमी को शांतिपूर्वक और परंपरागत रूप से मनाएं. जिले में हर समुदाय के लोग प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह पर्व एकता और भाईचारे का उदाहरण बनेगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.