कानपुर: हर घर में खाने की थाली में अरहर दाल की मौजूदगी भोजन को और लजीज बना देती है. लेकिन, महंगाई ने थाली से अरहर की दाल लगभग गायब ही कर दी थी. अरहर की दाल के भाव आसमान छू रहे थे. लेकिन, 5 साल बाद अरहर दाल के रेट में भारी कमी देखने को मिली है.
पिछले साल अरहर की दाल के दाम जब आसमान छू रहे थे, तब भाव 180 से 200 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे. हालांकि, खरीफ की फसल में हुई अच्छी पैदावार ने अब दामों में गिरावट कर दी है. ऐसे में अरहर की दाल थोक में 100 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रही है.
बात फुटकर की करें तो अरहर की दाल के रेट 105 से 110 रुपए प्रति किलो तक आ गए हैं. दाल करोबारियों का दावा है कि आने वाले दिनों में यह दाम 90 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकते हैं.
पांच साल पहले 100 रुपए था रेट: भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा ने बताया, चार-पांच साल पहले अरहर की दाल के दाम 100 रुपए प्रति किलोग्राम थे. मगर फिर दाम बढ़ते भी रहे. पिछले साल तो लोगों ने अरहर से दूरी बना ली थी. अरहर के साथ अन्य दालों जैसे- उरद, मूंग, मसूर, चने की दालों के दाम भी गिर गए हैं. वहीं दाल का विकल्प बनने वाली मटर भी सस्ती हुई है.
दालों के थोक भाव
- अरहर की दाल: 100 रुपए प्रति किलोग्राम
- मूंग की दाल: 90 रुपए प्रति किलोग्राम
- मसूर की दाल: 60 रुपए प्रति किलोग्राम
- उरद की दाल : 75 रुपए प्रति किलोग्राम
- चने की दाल : 80 रुपए प्रति किलोग्राम
जानिए आपके जिले में क्या हैं अरहर की दाल के रेट
- वाराणसी Rs 11400 / क्विंटल Rs 11675 / क्विंटल
- प्रयागराज Rs 11850 / क्विंटल Rs 12000 / क्विंटल
- मुजफ्फरनगर Rs 11800 / क्विंटल Rs 12350 / क्विंटल
- सीतापुर Rs 11300 / क्विंटल Rs 12000 / क्विंटल
- लखीमपुर Rs 11500 / क्विंटल Rs 11610 / क्विंटल
- मैनपुरी Rs 10560 / क्विंटल Rs 10760 / क्विंटल
- मथुरा Rs 10400 / क्विंटल Rs 10800 / क्विंटल
- गोंडा Rs 10300 / क्विंटल Rs 10800 / क्विंटल
- रायबरेली Rs 11350 / क्विंटल Rs 11400 / क्विंटल
- शाहजहांपुर Rs 11950 / क्विंटल Rs 12150 / क्विंटल
- शामली Rs 12050 / क्विंटल Rs 12140 / क्विंटल
- सोनभद्र Rs 11700 / क्विंटल Rs 11930 / क्विंटल
- आगरा Rs 10550 / क्विंटल Rs 11000 / क्विंटल
- हाथरस Rs 10700 / क्विंटल Rs 10800 / क्विंटल
- जौनपुर Rs 11625 / क्विंटल Rs 11675 / क्विंटल
ये भी पढ़ेंः सरकारी कर्मचारियों की बीवी-बेटियां गरीबी का प्रमाण पत्र देकर बनीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता; 14 लेखपालों ने दिया साथ