पटना: गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. मामला उस वक्त सामने आया जब जेडीयू ऑफिस में वक्फ बिल पर पत्रकारों ने गोपाल मंडल से सवाल किया. पत्रकारों के तीखे सवालों पर गोपाल मंडल भड़क गए.
गोपाल मंडल और पत्रकारों के बीच बहस: सवाल करने वाले पत्रकारों पर भड़के गोपाल मंडल ने एक पत्रकार को कहा कि तुम दामाद हो क्या, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूं. इस बयान के बाद पत्रकार भड़क गए और गोपाल मंडल को शिष्टाचार में रहकर कुछ भी कहने की चेतावनी दी.
बीच-बचाव में आए जेडीयू के वरिष्ठ नेता: दरअसल शुक्रवार को पटना जदयू कार्यालय गोपाल मंडल पार्टी नेताओं से मिलने पहुंचे थे. मीडिया के लोग उनसे प्रतिक्रिया लेने की कोशिश कर रहे थे, तभी गोपाल मंडल भड़क गए. उसके बाद मीडिया के साथ तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. विवाद बढ़ते देख पार्टी के नेता गोपाल मंडल को कार्यालय के अंदर रूम में ले गए. पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बिहार विधान परिषद सदस्य संजय गांधी को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा.
विवाद बढ़ा तो मांगी माफी : हालांकि विवाद बढ़ता देख जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि ''आप लोग बड़े भाई है, नारात मत होइये.'' आगे उन्होंने वक्फ बिल पर बात करते हुए कहा कि ''इस बिल से कोई नाराज नहीं है, बल्कि यह तो मुस्लिमों के हित में है.'' जेडीयू नेताओँ की नाराजगी और उनके इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि, ''पार्टी में कोई नाराजगी नहीं हैं. सब एकजुट है, नीतीश जी सब संभाल लेंगे.''
विवादों से गहरा नाता!: गोपाल मंडल पहले भी कई बार विवादों में आ चुके हैं. होली के दौरान भी डांस करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. उससे पार्टी की भी काफी बदनामी हुई थी, लेकिन कई बार विवादों में रहने के बाद भी पार्टी की तरफ से आज तक कोई कार्रवाई गोपाल मंडल पर नहीं हुई. यही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान भी गोपाल मंडल पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ ही बयान देते रहे, अपनी दावेदारी भी करते रहे थे.
ये भी पढ़ें