सिरोही: जिले के आबूरोड-रेवदर रोड के तलवार नाका में खादराफली में शनिवार शाम 5 बजे पहाड़ियों में लगी आग पर सोमवार को काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग दिनरात जुटा रहा, लेकिन पर तेज हवाओं के चलते आग पर काबू पाने में परेशानी आ रही थी. आग से 60 हेक्टेयर से अधिक वन सम्पदा का नुकसान हुआ है.
तलहटी वन विभाग के रेंजर भरत सिंह देवड़ा ने बताया कि शनिवार शाम को खादराफली के पहाड़ियों में आग लग गई थी, जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. हालांकि, इस दौरान तेज हवाओं क़े चलते आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही थी. आग फैलते-फैलते उमरणी स्थित ऋषिकेश की पहाड़ियों तक पहुंच गई. करीब 60 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में आग फैल गई थी. रविवार को सुबह से ही 40 मजदूरों के साथ वन विभाग के 6 कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे थे.
पढ़ें : फिर धधक रहे अरावली के पहाड़, लाख मशक्कत के बाद भी नहीं पाया जा सका काबू - FIRE IN SIROHI
रात्रि मे भी सूखे ठूंठ जो जल रहे थे, उनके पास मजदूरों को खड़ा किया गया था ताकि पूरी तरह से आग बुझने के बाद कहीं और आग ना फैला जाए और वहीं गिर जाए, इसको लेकर सतर्कता बरती गई. सोमवार सुबह करीब 5 बजे तक खादराफली से ऋषिकेश की पहाड़ियों तक लगी आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने में 36 घंटे का समय लगा. फिलहाल, वन विभाग की टीम लगातार पहाड़ियों में गश्त कर रही है, आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. खादराफली में लगी आग मानपुर सहित आबूरोड शहर के कई हिस्सों से दिखाई दे रही थी.