ETV Bharat / state

यूपी में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के नए पदों पर भर्ती को मंजूरी, 65 EMO इसी महीने रखे जाएंगे - UP HEALTH DEPARTMENT RECRUITMENT

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह ने बताया कि लखनऊ समेत 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नए पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गयी है.

Photo Credit- ETV Bharat
लखनऊ के काकोरी और गोसाईंगंज में एमसीएच विंग शुरू (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 14, 2025 at 1:25 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 7:24 PM IST

3 Min Read

लखनऊ: लखनऊ समेत 14 सीएचसी में प्रसव समेत कई नई सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं. नई सुविधाओं के साथ नए वॉर्डों का निर्माण कर उन्हें पूरी तरह क्रियाशील करने की तैयारी है. इसके लिए यहां डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के नए पदों पर भर्ती को मंजूरी भी दी गई है. 12 पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) को भी क्रियाशील करने की तैयारी है.

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन के मुताबिक लखनऊ के बेहटा, बदायूं के इस्लामनगर, महोबा के श्रीनगर, हापुड़ के गोहरा आलमगीर, सुलतानपुर के डिहदुग्धपुर, मुरादाबाद रतनपुर कलां, चित्रकूट के रेपुरा, हापुड़ के बहादुरगढ़, मुजफ्फरनगर के सिसौली, कौशांबी के करारी, उन्नाव के ऊंचगांव, बलरामपुर के हरैया सतधरवा, बलिया के सतहवार और श्रावस्ती के लक्ष्मणपुर बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर प्रसव के अलावा दांतों का इलाज भी हो सकेगा.

इसके लिए इन केंद्रों पर स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, सर्जन, दंत सर्जन के अलावा एनेस्थेटिस्ट की तैनाती होगी. उन्होंने कहा कि एक्सरे टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन और डेंटल हाइजीनिस्ट की भी तैनाती होगी. इसके अलावा सुलतानपुर के चंदौरी, बधौना, बुलंदशहर के सीकरी, सहारनपुर के मुजफ्फराबाद, वाराणसी के भरथरा, संतकबीरनगर के बरईपार पैठान, फतेहपुर के जहांगीर नगर, उन्नाव के रायपुर, मीरजापुर के बजारीकला, बलरामपुर के इमलिया कोडर, बहराइच के खैराधोकल और सोनभद्र के डोमखुरी के पीएचसी को भी जल्द ही पूरी तरह से सक्रिय कर दिया जाएगा.

महानिदेशक डॉ. रतन के मुताबिक इन सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा लखनऊ के काकोरी और गोसाईंगंज में एमसीएच विंग शुरू कर दी गई है.

सरकारी अस्पतालों में ईएमओ की भर्ती इसी माह: राजधानी के सरकारी अस्पतालों में रिक्त इमरजेंसी मेडिकल अफसरों (ईएमओ) की भर्ती इसी माह साक्षात्कार से होगी. जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है. विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. साक्षात्कार 25 अप्रैल को होगा.

सरकारी अस्पताल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में मिलाकर संविदा के 65 चिकित्सकों के पद खाली हैं. एक-एक कर 10 से अधिक चिकित्सक इस वर्ष नौकरी छोड़ चुके हैं. चिकित्सक न होने से मरीजों को लौटना पड़ रहा है. मरीजों को उनके नजदीकी केंद्र पर सेवाएं मुहैया कराने के लिए खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी विभाग ने की है. अफसरों ने चिकित्सकों की भर्ती के लिए अनुमोदन डीएम से लिया है.

अफसरों का कहना है सीएमओ के अधीन कार्यरत होने वाले चिकित्सकों को 80 हजार रुपये वेतन व बेहतर सेवाएं देने पर 20 हजार रुपये इंसेटिव मिलेगा. वहीं, सरकारी अस्पतालों में कार्यरत होने वाले एमबीबीएस चिकित्सकों का मानदेय एक लाख रुपये होगा. सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक, एमबीबीएस डॉक्टर की चयन प्रक्रिया साक्षात्मकार से होगी.

ये भी पढ़ें- 14 साल में लिखी उर्दू में रामायण; छंद-चौपाइयों की जगह शायरी, जानिए कौन हैं रचयिता?

लखनऊ: लखनऊ समेत 14 सीएचसी में प्रसव समेत कई नई सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं. नई सुविधाओं के साथ नए वॉर्डों का निर्माण कर उन्हें पूरी तरह क्रियाशील करने की तैयारी है. इसके लिए यहां डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के नए पदों पर भर्ती को मंजूरी भी दी गई है. 12 पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) को भी क्रियाशील करने की तैयारी है.

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन के मुताबिक लखनऊ के बेहटा, बदायूं के इस्लामनगर, महोबा के श्रीनगर, हापुड़ के गोहरा आलमगीर, सुलतानपुर के डिहदुग्धपुर, मुरादाबाद रतनपुर कलां, चित्रकूट के रेपुरा, हापुड़ के बहादुरगढ़, मुजफ्फरनगर के सिसौली, कौशांबी के करारी, उन्नाव के ऊंचगांव, बलरामपुर के हरैया सतधरवा, बलिया के सतहवार और श्रावस्ती के लक्ष्मणपुर बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर प्रसव के अलावा दांतों का इलाज भी हो सकेगा.

इसके लिए इन केंद्रों पर स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, सर्जन, दंत सर्जन के अलावा एनेस्थेटिस्ट की तैनाती होगी. उन्होंने कहा कि एक्सरे टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन और डेंटल हाइजीनिस्ट की भी तैनाती होगी. इसके अलावा सुलतानपुर के चंदौरी, बधौना, बुलंदशहर के सीकरी, सहारनपुर के मुजफ्फराबाद, वाराणसी के भरथरा, संतकबीरनगर के बरईपार पैठान, फतेहपुर के जहांगीर नगर, उन्नाव के रायपुर, मीरजापुर के बजारीकला, बलरामपुर के इमलिया कोडर, बहराइच के खैराधोकल और सोनभद्र के डोमखुरी के पीएचसी को भी जल्द ही पूरी तरह से सक्रिय कर दिया जाएगा.

महानिदेशक डॉ. रतन के मुताबिक इन सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा लखनऊ के काकोरी और गोसाईंगंज में एमसीएच विंग शुरू कर दी गई है.

सरकारी अस्पतालों में ईएमओ की भर्ती इसी माह: राजधानी के सरकारी अस्पतालों में रिक्त इमरजेंसी मेडिकल अफसरों (ईएमओ) की भर्ती इसी माह साक्षात्कार से होगी. जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है. विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. साक्षात्कार 25 अप्रैल को होगा.

सरकारी अस्पताल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में मिलाकर संविदा के 65 चिकित्सकों के पद खाली हैं. एक-एक कर 10 से अधिक चिकित्सक इस वर्ष नौकरी छोड़ चुके हैं. चिकित्सक न होने से मरीजों को लौटना पड़ रहा है. मरीजों को उनके नजदीकी केंद्र पर सेवाएं मुहैया कराने के लिए खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी विभाग ने की है. अफसरों ने चिकित्सकों की भर्ती के लिए अनुमोदन डीएम से लिया है.

अफसरों का कहना है सीएमओ के अधीन कार्यरत होने वाले चिकित्सकों को 80 हजार रुपये वेतन व बेहतर सेवाएं देने पर 20 हजार रुपये इंसेटिव मिलेगा. वहीं, सरकारी अस्पतालों में कार्यरत होने वाले एमबीबीएस चिकित्सकों का मानदेय एक लाख रुपये होगा. सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक, एमबीबीएस डॉक्टर की चयन प्रक्रिया साक्षात्मकार से होगी.

ये भी पढ़ें- 14 साल में लिखी उर्दू में रामायण; छंद-चौपाइयों की जगह शायरी, जानिए कौन हैं रचयिता?

Last Updated : April 14, 2025 at 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.