फरीदाबाद: हरियाणा के सभी स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है, लेकिन इस बार राज्य के राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों और राजकीय मॉडर्न संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में दाखिले को लेकर अभिभावकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि विभिन्न कक्षाओं में सीटें रिक्त होने पर ही नए छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. दसवीं के बाद अन्य स्कूलों से 11वीं में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को तभी मौका मिलेगा जब स्कूल के पुराने छात्रों को प्राथमिकता देने के बाद सीटें बचती हैं. नामांकन के लिए आवेदन 21 अप्रैल तक किया जा सकता है. दाखिले की प्रक्रिया 16 अप्रैल को लकी ड्रा के बाद शुरू होगी. रिक्त सीटों के आधार पर 22 अप्रैल को प्रथम सूची में शामिल छात्रों का प्रवेश किया जाएगा.
हिंदी माध्यम के छात्रों का नहीं होगा प्रवेश : केवल अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी. कक्षा पहली में अधिकतम 30 छात्र होंगे और हिंदी माध्यम के छात्रों का प्रवेश नहीं होगा. स्कूल की सीटें भवन, सुविधाएं, शिक्षक संख्या और सीबीएसई मानकों के आधार पर तय की जाएंगी. बाल वाटिका (प्री-प्राइमरी) कक्षा की भी शुरुआत की जाएगी, जिसमें बिना किसी शुल्क के नामांकन होगा. पहली से पांचवीं तक प्रत्येक कक्षा में 30 सीटें, छठी से आठवीं तक 35 सीटें, और नवमी से बारहवीं तक 40 सीटें निर्धारित हैं.
फीस की बात करें तो:
- पहली से तीसरी कक्षा: ₹200 प्रतिमाह
- चौथी से पांचवीं: ₹250 प्रतिमाह
- छठी से आठवीं: ₹300 प्रतिमाह
- नवीं से दसवीं: ₹400 प्रतिमाह
- ग्यारहवीं से बारहवीं: ₹500 प्रतिमाह
ये हैं नामांकन शुल्क:
- पहली से पांचवीं कक्षा: ₹500
- छठी से बारहवीं कक्षा: ₹1000
इन स्कूलों की लोकप्रियता के कारण हर साल भारी संख्या में आवेदन आते हैं, लेकिन सीमित सीटों के चलते केवल चुनिंदा छात्रों को ही मौका मिल पाता है. ऐसे में अगर आप अपने बच्चों का दाखिला इन स्कूलों में करवाना चाहते हैं तो समय रहते फॉर्म अवश्य भरें.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में खेती के लिए किसानों को मिलेगा सोलर पंप, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया