ETV Bharat / state

अंबाला में हैप्पी कार्ड के लिए चक्कर लगा रहे हैं आवेदक, अगस्त 2024 के बाद कार्ड नहीं हो रहे हैं जारी - HAPPY CARD PROBLEM

अगस्त 2024 के बाद अप्लाई किए लाभुकों को हैप्पी कार्ड नहीं मिल रहा है. रोडवेज अधिकारी ने बताया कि अभी कार्ड नहीं आया है.

HAPPY CARD PROBLEM
हैप्पी कार्ड की परेशानी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 1, 2025 at 9:01 PM IST

2 Min Read

अंबालाः हरियाणा सरकार ने गरीबों को राहत देने के लिए हैप्पी कार्ड योजना शुरू की थी. इस कार्ड की मदद से लाभुक हरियाणा रोडवेज में साल में 1000 किलोमीटर मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले अगस्त 2024 तक आवेदन करने वाले लाभुकों को समय से कार्ड मिल गया. इसके बाद आवेदन करने वाले आवेदकों को न तो कार्ड मिल रहा है न ही ऑनलाइन कोई अपडेट सिस्टम में उपलब्ध है. कार्ड के लिए परेशान आम लोग लगातार हरियाणा राज्य परिवहन कार्यालयों का चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

क्या कहते हैं आम लोगः अंबाला छावनी में इन दिनों हैप्पी कार्ड न बनने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि उन्होंने लंबे समय से हैप्पी कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है लेकिन अभी तक उनके कार्ड बनकर नहीं आए हैं. जबकि पहले चंद दिनों में ही कार्ड बनकर आ जाते थे.

अंबाला में हैप्पी कार्ड के लिए कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं आवेदक (Etv Bharat)

क्या बोले रोडवेज के अधिकारीः इस संबंध में अंबाला छावनी बस स्टैंड पर रोडवेज के इंचार्ज राजबीर ने बताया कि अगस्त 2024 के पहले आवेदन कर चुके लाभुकों को कार्ड मिल चुका है. जितने लोगों को कार्ड मिल चुका है, उतने ही लोग आवेदन कर कार्ड के इंतजार में हैं. रोजाना हमारे पास हैप्पी कार्ड की पूछताछ के लिए आम लोग आ रहे हैं. लेकिन अभी तक हमारे पास ही यह कार्ड नहीं पहुंचे हैं. इस कारण हम लोगों को कार्ड नहीं दे पा रहे हैं. कोई भी लाभुक कार्ड के लिए अप्लाई कहीं से ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो वह तैयार होने के बाद रोडवेज कार्यालय को प्राप्त होता है. कार्यालय को कार्ड मिलने के बाद लाभुकों को फोन कर जानकारी दी जाती है. इसके बाद लाभुक प्रूफ के साथ कार्यालय आते हैं और अपना कार्ड रिसीव कर ले जाते हैं.

ये भी पढ़ें-भिवानी में 85 फीसदी लाभुकों को मिला हैप्पी कार्ड, सालाना एक हजार किलोमीटर मिलती है मुफ्त यात्रा की सुविधा - HAPPY CARD SCHEME

अंबालाः हरियाणा सरकार ने गरीबों को राहत देने के लिए हैप्पी कार्ड योजना शुरू की थी. इस कार्ड की मदद से लाभुक हरियाणा रोडवेज में साल में 1000 किलोमीटर मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले अगस्त 2024 तक आवेदन करने वाले लाभुकों को समय से कार्ड मिल गया. इसके बाद आवेदन करने वाले आवेदकों को न तो कार्ड मिल रहा है न ही ऑनलाइन कोई अपडेट सिस्टम में उपलब्ध है. कार्ड के लिए परेशान आम लोग लगातार हरियाणा राज्य परिवहन कार्यालयों का चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

क्या कहते हैं आम लोगः अंबाला छावनी में इन दिनों हैप्पी कार्ड न बनने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि उन्होंने लंबे समय से हैप्पी कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है लेकिन अभी तक उनके कार्ड बनकर नहीं आए हैं. जबकि पहले चंद दिनों में ही कार्ड बनकर आ जाते थे.

अंबाला में हैप्पी कार्ड के लिए कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं आवेदक (Etv Bharat)

क्या बोले रोडवेज के अधिकारीः इस संबंध में अंबाला छावनी बस स्टैंड पर रोडवेज के इंचार्ज राजबीर ने बताया कि अगस्त 2024 के पहले आवेदन कर चुके लाभुकों को कार्ड मिल चुका है. जितने लोगों को कार्ड मिल चुका है, उतने ही लोग आवेदन कर कार्ड के इंतजार में हैं. रोजाना हमारे पास हैप्पी कार्ड की पूछताछ के लिए आम लोग आ रहे हैं. लेकिन अभी तक हमारे पास ही यह कार्ड नहीं पहुंचे हैं. इस कारण हम लोगों को कार्ड नहीं दे पा रहे हैं. कोई भी लाभुक कार्ड के लिए अप्लाई कहीं से ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो वह तैयार होने के बाद रोडवेज कार्यालय को प्राप्त होता है. कार्यालय को कार्ड मिलने के बाद लाभुकों को फोन कर जानकारी दी जाती है. इसके बाद लाभुक प्रूफ के साथ कार्यालय आते हैं और अपना कार्ड रिसीव कर ले जाते हैं.

ये भी पढ़ें-भिवानी में 85 फीसदी लाभुकों को मिला हैप्पी कार्ड, सालाना एक हजार किलोमीटर मिलती है मुफ्त यात्रा की सुविधा - HAPPY CARD SCHEME

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.