ETV Bharat / state

अनूपपुर में बस से टकराए ऑटो के परखच्चे उड़े, इसमें सवार 8 यात्री, मंजर देख दिल दहला - ANUPPUR ROAD ACCIDENT

अनूपपुर जिले में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा. बस व ऑटो की टक्कर में 3 लोगों की मौके पर मौत, 5 गंभीर घायल.

Anuppur road accident
अनूपपुर में बस व ऑटो की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 3:33 PM IST

2 Min Read

अनूपपुर: अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटो सवार दो महिला एवं एक पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. साथ ही डॉक्टर्स को समुचित इलाज करने के निर्देश दिए.

ऑटो सवार 3 लोगों की मौके पर मौत

पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह 11 बजे नफीस बस क्रमांक एमपी 18 जेड एफ 9786 शहडोल से डिंडौरी जा रही थी. इसी दौरान ग्राम किरर के पास ऑटो क्रमांक एमपी 65 जेड बी 3401 ग्राम बडहर से अनूपपुर आ रहा था. ऑटो सीधे बस से जा टकराया. ऑटो में 8 लोग सवार थे. हादसे में 3 लोगों की मौक पर ही मौत हो गई. 4 घायलों के नाम अभी पता नहीं चले हैं. घायलों की संख्या 5 बताई जा रही है. मृतकों में 40 वर्षीय राम कुमार पिता दशरथ सिंह गोड़, 40 वर्षीय सूरजवती पति सुरेश गोड़ एवं 40 वर्षीय मोहबती पति जगन्नाथ गोड़ तीनों निवासी ग्राम बड़हर हैं.

हादसे में गंभीर घायल जिला अस्पताल में

घायलों में 65 वर्षीय माधव सिंह पिता रामा, अमित चौधरी पिता कतकु, दुगावती पति बालकरण गोड तीनों निवासी ग्राम बड़हर, 45 वर्षीय छोटेलाल उर्फ लल्लू यादव ग्राम पिता कठा ग्राम खोह एवं राजबती निवासी धनपुरी शहडोल निवासी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने ईटीवी भारत को बताया "जैसे ही घटना की सूचना प्राप्त हुई तो वह कलेक्टर के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. दुर्घटना कैसे हुई, किसकी लापरवाही से हुई, इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी."

अनूपपुर: अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटो सवार दो महिला एवं एक पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. साथ ही डॉक्टर्स को समुचित इलाज करने के निर्देश दिए.

ऑटो सवार 3 लोगों की मौके पर मौत

पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह 11 बजे नफीस बस क्रमांक एमपी 18 जेड एफ 9786 शहडोल से डिंडौरी जा रही थी. इसी दौरान ग्राम किरर के पास ऑटो क्रमांक एमपी 65 जेड बी 3401 ग्राम बडहर से अनूपपुर आ रहा था. ऑटो सीधे बस से जा टकराया. ऑटो में 8 लोग सवार थे. हादसे में 3 लोगों की मौक पर ही मौत हो गई. 4 घायलों के नाम अभी पता नहीं चले हैं. घायलों की संख्या 5 बताई जा रही है. मृतकों में 40 वर्षीय राम कुमार पिता दशरथ सिंह गोड़, 40 वर्षीय सूरजवती पति सुरेश गोड़ एवं 40 वर्षीय मोहबती पति जगन्नाथ गोड़ तीनों निवासी ग्राम बड़हर हैं.

हादसे में गंभीर घायल जिला अस्पताल में

घायलों में 65 वर्षीय माधव सिंह पिता रामा, अमित चौधरी पिता कतकु, दुगावती पति बालकरण गोड तीनों निवासी ग्राम बड़हर, 45 वर्षीय छोटेलाल उर्फ लल्लू यादव ग्राम पिता कठा ग्राम खोह एवं राजबती निवासी धनपुरी शहडोल निवासी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने ईटीवी भारत को बताया "जैसे ही घटना की सूचना प्राप्त हुई तो वह कलेक्टर के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. दुर्घटना कैसे हुई, किसकी लापरवाही से हुई, इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.