अनूपपुर: अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत बदरा की अध्यक्ष धनमती सिंह के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव फेल हो गया. 26 मार्च को अनूपपुर जनपद पंचायत कार्यालय में मतदान के लिए जनपद सदस्यों को उपस्थित होना था, लेकिन एक भी सदस्य नहीं आया. यहां तक कि प्रस्तावक व समर्थक भी अविश्वास प्रस्ताव से पल्ला झाड़ते दिखे. इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव धराशाई हो गया. इस मामले की चर्चा पूरे जिले में है कि ऐसा क्या हो गया कि अविश्वास लाने वाले गायब हो गए.
कांग्रेस के सदस्यों ने पेश किया था अविश्वास प्रस्ताव
बता दें कि जनपद उपाध्यक्ष सहित कांग्रेसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. जनपद पंचायत बदरा के अध्यक्ष धनमती सिंह के विरुद्ध जनपद के उपाध्यक्ष तेजभान सिंह सहित कांग्रेस के सदस्य 25 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव लाए थे. प्रशासन द्वारा 26 मार्च 2025 को बदरा जनपद कार्यालय में मतदान कराया जाना सुनिश्चित किया गया. इसमें जनपद के कुल 17 सदस्यों को उपस्थित होकर अविश्वास प्रस्ताव के प्रति मतदान करना था लेकिन कोई भी सदस्य मतदान के लिए उपस्थित नहीं हुआ.
- BJP ने उज्जैन में ढाई साल में बदला सीन, कांग्रेस से छीन ली जनपद पंचायत
- दमोह नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा
अविश्वास प्रस्ताव लाना दुर्भाग्यपूर्ण
अविश्वास प्रस्ताव फेल होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनपद कार्यालय में जश्न मनाया. वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा "सभी को संगठन की रीति-नीति के हिसाब से कार्य करने की आवश्यकता है. आपस में तालमेल बनाकर कार्य करें. मनभेद दूर करें, जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, वह दुर्भाग्यपूर्ण था. इस भूल को अब सुधारने की आवश्यकता है." वहीं, जनपद पंचायत अध्यक्ष धनमती सिंह ने कहा "हमें नहीं पता है कि किस बात की लड़ाई थी. यह सब कैसे और क्यों हुआ. संगठन ने मेरा पूरा सहयोग किया है."