ETV Bharat / state

पंजाब में HRTC बसों पर हुए हमले के खिलाफ शिमला में प्रदर्शन, एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने सरकार से रखी ये मांग - PROTEST AGAINST ATTACKED HRTC BUS

पंजाब में HRTC बसों पर हुए हमले के खिलाफ शिमला में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया संगठन ने प्रदर्शन किया.

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया का प्रदर्शन
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 22, 2025 at 6:53 PM IST

2 Min Read

शिमला: पंजाब में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों के साथ तोड़फोड़ का मामला रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीती रात भी अमृतसर बस स्टैंड में अज्ञात बदमाश ने HRTC बसों के साथ तोड़फोड़ की और बसों पर खालिस्तान लिख दिया, जिसके विरोध में राजधानी में शिमला में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने प्रदर्शन किया.

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य शनिवार को शिमला पहुंचे. वीरेश शांडिल्य ने शिमला आईएसबीटी में पंजाब की बसों पर भारत माता के पोस्टर लगाए और हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भिंडरावाले के पोस्टर ओर झंडे लेकर हिमाचल आने वालों लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

वीरेश शांडिल्य ने कहा, "जरनैल सिंह भिंडरावाला एक आतंकवादी था. भिंडरावाला ने न केवल गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता को भंग किया, बल्कि 80 जवानों की हत्या भी की थी. उन्होंने मांग की जो भी भिंडरावाले का पोस्टर या झंडा लेकर आएगा, उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके उसे जेल में डाला जाए".

वीरेश शांडिल्य ने आरोप लगाया कि हिंदू-सिख को आपस में लड़ाने की साजिश की जा रही है. वीरेश शांडिल्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर खालिस्तानियों के खिलाफ हथियार उठाने की जरूरत पड़ी, तो वे इससे पीछे नहीं हटेंगे. शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले के पोस्टर लेकर आने वालो को बॉर्डर पर हो रोका जाना चाहिए और यदि कोई आता भी है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.

ये भी पढ़ें: पंजाब में फिर 4 HRTC की बसों में तोड़फोड़, बस पर लिखे खालिस्तानी नारे, अमृतसर में FIR दर्ज

शिमला: पंजाब में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों के साथ तोड़फोड़ का मामला रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीती रात भी अमृतसर बस स्टैंड में अज्ञात बदमाश ने HRTC बसों के साथ तोड़फोड़ की और बसों पर खालिस्तान लिख दिया, जिसके विरोध में राजधानी में शिमला में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने प्रदर्शन किया.

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य शनिवार को शिमला पहुंचे. वीरेश शांडिल्य ने शिमला आईएसबीटी में पंजाब की बसों पर भारत माता के पोस्टर लगाए और हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भिंडरावाले के पोस्टर ओर झंडे लेकर हिमाचल आने वालों लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

वीरेश शांडिल्य ने कहा, "जरनैल सिंह भिंडरावाला एक आतंकवादी था. भिंडरावाला ने न केवल गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता को भंग किया, बल्कि 80 जवानों की हत्या भी की थी. उन्होंने मांग की जो भी भिंडरावाले का पोस्टर या झंडा लेकर आएगा, उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके उसे जेल में डाला जाए".

वीरेश शांडिल्य ने आरोप लगाया कि हिंदू-सिख को आपस में लड़ाने की साजिश की जा रही है. वीरेश शांडिल्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर खालिस्तानियों के खिलाफ हथियार उठाने की जरूरत पड़ी, तो वे इससे पीछे नहीं हटेंगे. शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले के पोस्टर लेकर आने वालो को बॉर्डर पर हो रोका जाना चाहिए और यदि कोई आता भी है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.

ये भी पढ़ें: पंजाब में फिर 4 HRTC की बसों में तोड़फोड़, बस पर लिखे खालिस्तानी नारे, अमृतसर में FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.