वाराणसी: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) पुलिस और आरपीएफ की मदद से बड़ी सफलता हाथ लगी है. बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 5 बच्चों को बरामद किया गया है. इन्हें झारखंड से तस्करी करके दिल्ली ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बच्चों को रिकवर करके चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है.
वाराणसी में बच्चों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस, आरपीएफ एवं बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्यों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 9 फरक्का एक्सप्रेस से पांच बच्चे बरामद किए हैं. यह सभी बच्चे झारखंड के रहने वाले हैं. इन्हें बाल मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा था.
बाल तस्करी करने वाले तस्कर मालदा, पश्चिम बंगाल निवासी अब्दुल अजीज शेख पुत्र झारु शेख को गिरफ्तार किया गया है. इसको बाल तस्करी के संबंध में थाना एएचटी में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी विजय शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 15743 फरक्का एक्सप्रेस जो प्लेटफार्म नंबर 9 पर आ रही है. इसमें पश्चिम बंगाल का रहने वाला एक व्यक्ति 5 बच्चों को तस्करी कर दिल्ली मजदूरी के लिए ले जा रहा है. सूचना पर आरपीएफ एवं बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्यों के साथ कोच संख्या S-5 से 5 बच्चों को बरामद कर अभियुक्त अब्दुल अजीज शेख को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.