ETV Bharat / state

प्रयागराज में एएनटीएफ का बड़ा एक्शन, 1 करोड़ 40 लाख की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार - PRAYAGRAJ NEWS

आरोपी मणिपुर से स्मैक की सप्लाई करने प्रयागराज आया था. चेकिंग में तस्कर पकड़ा गया.

ANTF ने तस्कर को गिरफ्तार किया.
ANTF ने तस्कर को गिरफ्तार किया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 10, 2025 at 3:12 PM IST

Updated : June 10, 2025 at 5:53 PM IST

2 Min Read

प्रयागराज : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) प्रयागराज यूनिट ने मणिपुर से स्मैक की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है․ आरोपी के पास से 700 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई गई है․

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सैय्यद मोहम्मद सिराज रब्बानी पुत्र रजवानुर्रहमान के रूप में हुई है, जो बाराबंकी जिले के थाना कोठी क्षेत्र का रहने वाला है․ एएनटीएफ की टीम ने आरोपी को 9 जून की रात करीब 10:40 बजे प्रयागराज के करेली क्षेत्र स्थित भगवतपुर हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया․ वह प्रयागराज में स्मैक की खेप सप्लाई करने आया था, चेकिंग के दौरान टीम ने उसे दबोच लिया․

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मणिपुर राज्य से स्मैक लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में उसकी आपूर्ति करता था․ प्रयागराज में भी वह ऐसी ही सप्लाई के उद्देश्य से आया था․

टीम ने मौके से 700 ग्राम स्मैक के साथ एक मोबाइल फोन और 800 रुपये नकद भी बरामद किए हैं․ डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना एयरपोर्ट, कमिश्नरेट प्रयागराज में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है․

महंगे शौक ने बना दिया स्मैक तस्कर : डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सैय्यद मोहम्मद सिराज रब्बानी ने पूछताछ में बताया कि उसने बाराबंकी से 2012 में बीकॉम किया है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2018 में एलएलबी की पढ़ाई की है. महंगे शौक अपनी कमाई से पूरी नहीं कर पा रहा था, इसलिए स्मैक की तस्करी करने लगा. डीसीपी सिटी ने बताया, अभी तीन और साथी फरार हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है.

ऑपरेशन एएनटीएफ यूनिट प्रयागराज के प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रधान के नेतृत्व में पूरा किया गया․ टीम में धीरेन्द्र राय, राजेश कुमार यादव, सत्येश राय, आरक्षी आशीष यादव, वीरज पाण्डेय और हेड कांस्टेबल राजेश यादव शामिल रहे․ स्थानीय थाना एयरपोर्ट पुलिस का भी सहयोग रहा․

यह भी पढ़ें: जेनेरिक दवाओं पर अनिवार्य प्रतीक चिह्न लागू करने की मांग, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

प्रयागराज : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) प्रयागराज यूनिट ने मणिपुर से स्मैक की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है․ आरोपी के पास से 700 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई गई है․

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सैय्यद मोहम्मद सिराज रब्बानी पुत्र रजवानुर्रहमान के रूप में हुई है, जो बाराबंकी जिले के थाना कोठी क्षेत्र का रहने वाला है․ एएनटीएफ की टीम ने आरोपी को 9 जून की रात करीब 10:40 बजे प्रयागराज के करेली क्षेत्र स्थित भगवतपुर हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया․ वह प्रयागराज में स्मैक की खेप सप्लाई करने आया था, चेकिंग के दौरान टीम ने उसे दबोच लिया․

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मणिपुर राज्य से स्मैक लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में उसकी आपूर्ति करता था․ प्रयागराज में भी वह ऐसी ही सप्लाई के उद्देश्य से आया था․

टीम ने मौके से 700 ग्राम स्मैक के साथ एक मोबाइल फोन और 800 रुपये नकद भी बरामद किए हैं․ डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना एयरपोर्ट, कमिश्नरेट प्रयागराज में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है․

महंगे शौक ने बना दिया स्मैक तस्कर : डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सैय्यद मोहम्मद सिराज रब्बानी ने पूछताछ में बताया कि उसने बाराबंकी से 2012 में बीकॉम किया है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2018 में एलएलबी की पढ़ाई की है. महंगे शौक अपनी कमाई से पूरी नहीं कर पा रहा था, इसलिए स्मैक की तस्करी करने लगा. डीसीपी सिटी ने बताया, अभी तीन और साथी फरार हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है.

ऑपरेशन एएनटीएफ यूनिट प्रयागराज के प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रधान के नेतृत्व में पूरा किया गया․ टीम में धीरेन्द्र राय, राजेश कुमार यादव, सत्येश राय, आरक्षी आशीष यादव, वीरज पाण्डेय और हेड कांस्टेबल राजेश यादव शामिल रहे․ स्थानीय थाना एयरपोर्ट पुलिस का भी सहयोग रहा․

यह भी पढ़ें: जेनेरिक दवाओं पर अनिवार्य प्रतीक चिह्न लागू करने की मांग, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

Last Updated : June 10, 2025 at 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.