ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र से जासूसी के आरोप में पकड़ाये संदिग्ध को पुलिस ने छोड़ा , यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से था कनेक्शन - PAKISTANI SPY ARRESTED

कुरुक्षेत्र पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार संदिग्ध को छोड़ दिया है.

PAKISTANI SPY ARRESTED
कुरुक्षेत्र से संदिग्ध जासूस गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2025 at 9:36 PM IST

Updated : May 18, 2025 at 10:26 PM IST

3 Min Read

कुरुक्षेत्र: हरियाणा पुलिस और जांच एजेंसी की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव कम होने के बाद ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो भारत की खुफिया रिपोर्ट पाकिस्तान को दे रहे थे. इसी कड़ी में हरियाणा से कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं. ताजा मामला कुरुक्षेत्र से सामने आया है, जहां कुरुक्षेत्र से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में एसटीएफ के द्वारा एक व्यक्ति को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया था. हरियाणा पुलिस की एसटीएफ यूनिट ने व्यक्ति को पकड़ा था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें रात के समय सिविल ड्रेस में 2 लोग उस व्यक्ति को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. उनके पीछे ही 2 और लोग चल रहे थे. 24 घंटे की पूछताछ के बाद हरकीरत सिंह को छोड़ दिया गया है. हिसार पुलिस के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है.

हिसार एसटीएफ ने की कार्रवाईः जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र के रहने वाले हरकीरत सिंह को कल रात करीब साढ़े 8 बजे एसटीएफ हिसार ने काबू किया. जांच की जिम्मेदारी हिसार STF संभाल रही थी. फिलहाल हरकीरत सिंह को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है.थ

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में संदिग्ध गिरफ्तार (Etv Bharat)

हरकीरत के पिता ने दी जानकारी: हरकीरत सिंह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुलाजिम हैं. हरकीरत सिंह कुरुक्षेत्र से पाकिस्तान जाने वाले जत्थे के वीजा लगवाने का मुख्य काम देखते थे. अभी हाल में ही बैसाखी पर्व पर 300 से ज्यादा सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा से पाकिस्तान गुरु धाम के लिए रवाना किया गया था. हरकीरत के पिता कैंसर के मरीज हैं जिनकी उम्र 70 साल से ऊपर है. उन्होंने बताया कि 6 लोग आये थे जो अपने साथ हरकीरत को ले गए थे . हमें नहीं बताया कहां ले गए हैं. आज तक वह कभी भी पाकिस्तान नहीं गया है.

कार्यक्रम में ज्योति के साथ हुए थे शामिलःआपको बता दे कि बीते वर्ष हरकीरत सिंह ने पाकिस्तान हाई कमिशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था. इस कार्यक्रम में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल होने के लिए पहुंची थी. पाकिस्तान एंबेसी के अधिकारी दानिश के साथ उनकी फोटो भी है.

ये भी पढ़ें : कौन है ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान के लिए जासूसी का क्यों लगा आरोप, लाहौर जाकर बना चुकी Vlog

ये भी पढ़ें : ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने बेटी को बताया निर्दोष, बोले - "व्लॉगिंग के लिए तो दोस्त बनाने पड़ेंगे"

ये भी पढ़ें : प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद दिल्ली से गिरफ्तार, सेना पर कमेंट किया था, महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुआ

कुरुक्षेत्र: हरियाणा पुलिस और जांच एजेंसी की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव कम होने के बाद ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो भारत की खुफिया रिपोर्ट पाकिस्तान को दे रहे थे. इसी कड़ी में हरियाणा से कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं. ताजा मामला कुरुक्षेत्र से सामने आया है, जहां कुरुक्षेत्र से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में एसटीएफ के द्वारा एक व्यक्ति को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया था. हरियाणा पुलिस की एसटीएफ यूनिट ने व्यक्ति को पकड़ा था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें रात के समय सिविल ड्रेस में 2 लोग उस व्यक्ति को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. उनके पीछे ही 2 और लोग चल रहे थे. 24 घंटे की पूछताछ के बाद हरकीरत सिंह को छोड़ दिया गया है. हिसार पुलिस के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है.

हिसार एसटीएफ ने की कार्रवाईः जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र के रहने वाले हरकीरत सिंह को कल रात करीब साढ़े 8 बजे एसटीएफ हिसार ने काबू किया. जांच की जिम्मेदारी हिसार STF संभाल रही थी. फिलहाल हरकीरत सिंह को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है.थ

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में संदिग्ध गिरफ्तार (Etv Bharat)

हरकीरत के पिता ने दी जानकारी: हरकीरत सिंह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुलाजिम हैं. हरकीरत सिंह कुरुक्षेत्र से पाकिस्तान जाने वाले जत्थे के वीजा लगवाने का मुख्य काम देखते थे. अभी हाल में ही बैसाखी पर्व पर 300 से ज्यादा सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा से पाकिस्तान गुरु धाम के लिए रवाना किया गया था. हरकीरत के पिता कैंसर के मरीज हैं जिनकी उम्र 70 साल से ऊपर है. उन्होंने बताया कि 6 लोग आये थे जो अपने साथ हरकीरत को ले गए थे . हमें नहीं बताया कहां ले गए हैं. आज तक वह कभी भी पाकिस्तान नहीं गया है.

कार्यक्रम में ज्योति के साथ हुए थे शामिलःआपको बता दे कि बीते वर्ष हरकीरत सिंह ने पाकिस्तान हाई कमिशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था. इस कार्यक्रम में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल होने के लिए पहुंची थी. पाकिस्तान एंबेसी के अधिकारी दानिश के साथ उनकी फोटो भी है.

ये भी पढ़ें : कौन है ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान के लिए जासूसी का क्यों लगा आरोप, लाहौर जाकर बना चुकी Vlog

ये भी पढ़ें : ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने बेटी को बताया निर्दोष, बोले - "व्लॉगिंग के लिए तो दोस्त बनाने पड़ेंगे"

ये भी पढ़ें : प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद दिल्ली से गिरफ्तार, सेना पर कमेंट किया था, महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुआ

Last Updated : May 18, 2025 at 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.