कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अब अभिभावकों को नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सोमवार को बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं.
न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट की स्थापना
सीएम सुक्खू ने प्रदेश के 9 जिलों हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और ऊना में 17 न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट्स स्थापित करने की बजट में घोषणा की है. इन यूनिट्स के तहत बीमार नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल सुनिश्चित की जाएगी.
डायलिसिस और ब्लड स्टोरेज सेवाओं का विस्तार
बजट में स्वास्थ्य संस्थानों को आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों के रूप में विकसित करने की योजना शामिल है. सीएम सुक्खू ने बजट पेश करते हुए कहा "प्रदेश के 69 संस्थानों में से 20 में डायलिसिस सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं, जबकि शेष संस्थानों में 45 करोड़ रुपये की लागत से 49 डायलिसिस यूनिट्स स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा, आगामी वित्त वर्ष में 11 संस्थानों घवांडल, चवाड़ी, भोरंज, नादौन, तियारा, जयसिंहपुर, पधर, धर्मपुर, जुन्गा, हरोली और अंब में ब्लड स्टोरेज यूनिट्स स्थापित होंगी, ताकि मरीजों को खून की कमी का सामना न करना पड़े."
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट में अत्याधुनिक मेडिकल तकनीक से लैस सुविधाएं उपलब्ध करवाने की भी बजट सेशन में घोषणाएं की हैं जो इस प्रकार हैं
- रोबोटिक सर्जरी: 45 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से एम्स चमियाना (शिमला) और टांडा मेडिकल कॉलेज (कांगड़ा) में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा जल्द शुरू होगी.
- PET स्कैन: आईजीएमसी शिमला में 20 करोड़ 73 लाख 12 हजार रुपये की लागत से Positron Emission Tomography (PET) स्कैन सुविधा अगले तीन महीनों में शुरू हो जाएंगी
- MRI मशीनें: 100 करोड़ रुपये की लागत से आईजीएमसी शिमला, एम्स चमियाना, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अत्याधुनिक एमआरआई मशीनें और आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया जाएगा.
विश्व स्तरीय उपचार के लिए उपकरण
प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में विश्व स्तरीय उपचार उपलब्ध कराने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले अत्याधुनिक उपकरण प्रदान किए जाएंगे. इसके लिए जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (JICA) के सहयोग से 1,700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
हृदय रोगियों के लिए नई सुविधाएं
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और राजकीय मेडिकल कॉलेज मंडी में हृदय रोगियों की सुविधा के लिए नई लैब स्थापित की जाएंगी.
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स
प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करने के लिए 10 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स की स्थापना होगी. ये सेंटर्स केंद्र सरकार और निजी क्षेत्र के सहयोग से बनाए जाएंगे.
- ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट 2025-26: फूड वैन पर मिलेगी 30 प्रतिशत सब्सिडी, प्रदेश में खोले जाएंगे फाइव-स्टार नेचुरल केयर सेंटर
- ये भी पढ़ें: Himachal Budget 2025 Live: सीएम सुक्खू ने सबसे बड़ा बजट किया पेश, जानें हर 100 रुपये में से कितनी रकम कहां होगी खर्च
- ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट: किसानों और पशुपालकों के लिए सीएम सुक्खू ने की बढ़ी घोषणाएं, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल
- ये भी पढ़ें: हिमाचल में 25 हजार युवाओं को मिलेगा रोजागार, सीएम सुक्खू ने बजट में की घोषणा, इन विभागों में भरे जाएंगे पद