धनबाद/लोहरदगा: जैक बोर्ड ने 12वीं की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. साइंस में धनबाद के टुंडी की रहने वाली अंकिता दत्ता स्टेट टॉपर बनी हैं. अंकिता के पिता प्राइवेट इलेक्ट्रीशियन हैं और मां गृहिणी हैं. अंकिता अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार के सभी सदस्यों और शिक्षकों को दे रही हैं.
अंकिता ने ईटीवी भारत को बताया कि 12वीं की परीक्षा में उसने 95.04 प्रतिशत और कुल 477 अंक हासिल किए हैं. उसने बताया कि जब परीक्षाएं नजदीक आ रही थीं तो हम 10 घंटे पढ़ाई करते थे. परीक्षा से पहले आम दिनों में हम थोड़ा ज्यादा या कम पढ़ाई करते थे. सोशल मीडिया को लेकर उसने कहा कि मैं यूट्यूब भी इस्तेमाल करती हूं. गूगल भी इस्तेमाल करती हूं. लेकिन इंस्टाग्राम और फेसबुक बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करती हूं. पढ़ाई के दौरान मैं काफी गंभीर रहती हूं. उस समय सोशल मीडिया की परवाह नहीं करती हूं.
अंकिता ने अन्य बच्चों के लिए कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें, लेकिन इसकी लत न लगाएं. अपनी पढ़ाई के लिए भी समय निकालें. अंकिता ने गोविंदपुर राजकीय प्लस टू हाई स्कूल से 12वीं की है. कक्षा एक तक वह संतपोल एकेडमी में पढ़ी. कक्षा दो से दसवीं तक निर्मला स्कूल में पढ़ी. अंकिता ने कहा कि उनकी सफलता का श्रेय सभी को जाता है. अंकिता जेईई की तैयारी कर रही है. वह भविष्य में इसी क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहती है.
अंकिता की मां मालती देवी ने कहा कि वह शुरू से ही अपनी बेटी की पढ़ाई पर ध्यान देती रही हैं. हमें यकीन था कि अंकिता का रिजल्ट अच्छा आएगा. लेकिन हमने नहीं सोचा था कि वह इतना अच्छा करेगी. उसे उसकी मेहनत का फल मिला है. अक्सर मांएं अपनी बेटियों से घर के काम करवाती हैं, लेकिन मैंने कभी उससे कोई काम नहीं करवाया. मैंने हमेशा उसे पढ़ाई के लिए समय दिया. सभी अभिभावकों को अपनी बेटियों को आगे लाकर शिक्षित करने की जरूरत है. आज मुझे खुशी है कि मेरी तीन बेटियां हैं. अंकिता सबसे बड़ी बेटी है, उसके बाद प्राची दूसरे नंबर पर और संचिता सबसे छोटी बेटी है. प्राची ने इसी साल 10वीं पास कर 11वीं में प्रवेश लिया है, जबकि सांची ने 8वीं पास कर 9वीं में प्रवेश लिया है.
अंकिता के पिता प्रणय कुमार दत्ता प्राइवेट इलेक्ट्रीशियन हैं, उन्होंने कहा कि वे खुद नॉन मैट्रिक हैं. इसलिए हम अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके. हमने नहीं सोचा था कि वह साइंस में स्टेट टॉपर बनेगी, हमने तो सिर्फ यही सोचा था कि वह स्कूल टॉपर बनेगी. लेकिन अंकिता ने हमारी उम्मीदों से बढ़कर कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि आजकल सरकारी स्कूलों में बच्चों को हर तरह की सुविधा मिल रही है. अभिभावकों को स्कूल की पैरेंट्स मीटिंग में शामिल होना बहुत जरूरी है. तभी वे अपने बच्चे की पढ़ाई को समझ पाएंगे.
लोहरदगा की रोशनी ने पूरे राज्य में हासिल किया 9वां स्थान
लोहरदगा के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली रोशनी भगत ने इंटरमीडिएट साइंस में राज्य में नौवां स्थान प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार और स्कूल बल्कि पूरे लोहरदगा जिले को गौरवान्वित किया है. रोशनी भगत सेन्हा प्रखंड के सुदूरवर्ती तोड़ार गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता इंद्रपाल भगत मजदूर हैं, जबकि उनकी पत्नी शीला भगत गृहिणी हैं. रोशनी ने सेन्हा प्रखंड के प्लस टू नंदलाल उच्च विद्यालय से पढ़ाई की है.
झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में रोशनी 468 अंक लाकर जिला टॉपर बनी है और राज्य में भी नौवां स्थान हासिल किया है. पहली बार प्लस टू नंदलाल उच्च विद्यालय अरु की किसी छात्रा ने राज्य में स्थान प्राप्त किया है. रोशनी भगत आदिवासी समुदाय से आती हैं और सुदूरवर्ती तोड़ार पकहां टोली गांव की रहने वाली हैं.

जैसे ही रोशनी के माता-पिता को पता चला कि रोशनी न सिर्फ प्रथम श्रेणी से पास हुई है, बल्कि जिले में पहला और राज्य में नौवां स्थान भी हासिल किया है मीडिया से बात करते हुए भी रोशनी की मां के आंसू नहीं रुक रहे थे. रोशनी की मां का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी में अपना सपना देखा है. वह चाहती हैं कि उनकी बेटी खूब तरक्की करे. रोशनी का कहना है कि वह सिविल सेवा में जाना चाहती है. इसके लिए वह कड़ी मेहनत करना चाहती है. उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफलता के लिए यह मायने नहीं रखता कि आप कितनी देर तक पढ़ाई करते हैं, बल्कि यह मायने रखता है कि आप कितनी लगन से पढ़ाई करते हैं. रोशनी की सफलता पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें:
JAC 12th Result 2025: जामताड़ा के छात्र बने सेकेंड और थर्ड स्टेट टॉपर, कॉमर्स में मनवाया अपना लोहा
JAC 12th Result: झारखंड बोर्ड के 12वीं की रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
रांची की तहरीन फातिमा मैट्रिक रिजल्ट में बनीं जिला टॉपर, डीसी ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित