ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी हत्याकांड फैसले पर आई मां की प्रतिक्रिया, बोली- 'फांसी मिलती, तभी मिलती सच्ची शांति' - ANKITA BHANDARI MURDER VERDICT

अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने इस पूरे संघर्ष में साथ देने वाले स्थानीय लोगों और परिवार का आभार जताया

ANKITA BHANDARI MURDER VERDICT
अंकिता भंडारी हत्याकांड (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2025 at 3:47 PM IST

Updated : May 30, 2025 at 4:00 PM IST

3 Min Read

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एडीजे कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. कोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों पुलकित आर्या, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को दोषी करार दिया है. साथ ही आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अंकिता भंडारी हत्याकांड पर तीन साल बाद आये फैसले पर अब अंकिता का मां की प्रतिक्रिया सामने आई है.

अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने कहा भले ही अदालत का यह फैसला एक बड़ी जीत है, लेकिन वह इससे पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. उनका मानना है कि तीनों आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए थी. जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह का जघन्य अपराध करने से पहले सौ बार सोचे.

अंकिता भंडारी हत्याकांड फैसले पर आई मां की प्रतिक्रिया (ETV BHARAT)

जो अपराध मेरी बेटी के साथ किया गया, उसे एक मां ही समझ सकती है. इन दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए थी जो समाज के लिए एक चेतावनी बनती.

सोनी देवी, अंकिता भंडारी की मां

अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने कहा इस पूरे संघर्ष में स्थानीय लोगों ने उनके परिवार का लगातार साथ दिया और समर्थन किया. जिसके लिए वह बेहद आभारी हैं. जिस जीत की हमें आज अनुभूति हो रही है, वह सिर्फ हमारे लिए नहीं है, वह उन सभी लोगों की जीत है जो हमारे साथ खड़े रहे. उन्होंने भावुक होकर आशा जताई कि इस फैसले से उनकी बेटी की आत्मा को कुछ हद तक शांति मिली होगी.

सोनी देवी की इन भावनात्मक बातों ने एक बार फिर इस दर्दनाक मामले की गूंज को सामने ला दिया है. जहां न्याय की लड़ाई सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की बन चुकी थी. सोनी देवी ने भावुक स्वर में कहा, "जो अपराध मेरी बेटी के साथ हुआ, उसकी पीड़ा एक माँ ही समझ सकती है। इन आरोपियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए थी जो उदाहरण बनती" उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में आवश्यकता पड़ी तो वह इस फैसले को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं हटेंगी.

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एडीजे कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. कोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों पुलकित आर्या, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को दोषी करार दिया है. साथ ही आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अंकिता भंडारी हत्याकांड पर तीन साल बाद आये फैसले पर अब अंकिता का मां की प्रतिक्रिया सामने आई है.

अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने कहा भले ही अदालत का यह फैसला एक बड़ी जीत है, लेकिन वह इससे पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. उनका मानना है कि तीनों आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए थी. जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह का जघन्य अपराध करने से पहले सौ बार सोचे.

अंकिता भंडारी हत्याकांड फैसले पर आई मां की प्रतिक्रिया (ETV BHARAT)

जो अपराध मेरी बेटी के साथ किया गया, उसे एक मां ही समझ सकती है. इन दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए थी जो समाज के लिए एक चेतावनी बनती.

सोनी देवी, अंकिता भंडारी की मां

अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने कहा इस पूरे संघर्ष में स्थानीय लोगों ने उनके परिवार का लगातार साथ दिया और समर्थन किया. जिसके लिए वह बेहद आभारी हैं. जिस जीत की हमें आज अनुभूति हो रही है, वह सिर्फ हमारे लिए नहीं है, वह उन सभी लोगों की जीत है जो हमारे साथ खड़े रहे. उन्होंने भावुक होकर आशा जताई कि इस फैसले से उनकी बेटी की आत्मा को कुछ हद तक शांति मिली होगी.

सोनी देवी की इन भावनात्मक बातों ने एक बार फिर इस दर्दनाक मामले की गूंज को सामने ला दिया है. जहां न्याय की लड़ाई सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की बन चुकी थी. सोनी देवी ने भावुक स्वर में कहा, "जो अपराध मेरी बेटी के साथ हुआ, उसकी पीड़ा एक माँ ही समझ सकती है। इन आरोपियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए थी जो उदाहरण बनती" उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में आवश्यकता पड़ी तो वह इस फैसले को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं हटेंगी.

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

Last Updated : May 30, 2025 at 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.