पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एडीजे कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. कोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों पुलकित आर्या, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को दोषी करार दिया है. साथ ही आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अंकिता भंडारी हत्याकांड पर तीन साल बाद आये फैसले पर अब अंकिता का मां की प्रतिक्रिया सामने आई है.
अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने कहा भले ही अदालत का यह फैसला एक बड़ी जीत है, लेकिन वह इससे पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. उनका मानना है कि तीनों आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए थी. जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह का जघन्य अपराध करने से पहले सौ बार सोचे.
जो अपराध मेरी बेटी के साथ किया गया, उसे एक मां ही समझ सकती है. इन दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए थी जो समाज के लिए एक चेतावनी बनती.
सोनी देवी, अंकिता भंडारी की मां
अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने कहा इस पूरे संघर्ष में स्थानीय लोगों ने उनके परिवार का लगातार साथ दिया और समर्थन किया. जिसके लिए वह बेहद आभारी हैं. जिस जीत की हमें आज अनुभूति हो रही है, वह सिर्फ हमारे लिए नहीं है, वह उन सभी लोगों की जीत है जो हमारे साथ खड़े रहे. उन्होंने भावुक होकर आशा जताई कि इस फैसले से उनकी बेटी की आत्मा को कुछ हद तक शांति मिली होगी.
सोनी देवी की इन भावनात्मक बातों ने एक बार फिर इस दर्दनाक मामले की गूंज को सामने ला दिया है. जहां न्याय की लड़ाई सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की बन चुकी थी. सोनी देवी ने भावुक स्वर में कहा, "जो अपराध मेरी बेटी के साथ हुआ, उसकी पीड़ा एक माँ ही समझ सकती है। इन आरोपियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए थी जो उदाहरण बनती" उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में आवश्यकता पड़ी तो वह इस फैसले को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं हटेंगी.
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:
- अंकिता भंडारी हत्याकांड पर आज आएगा फैसला, बेटी की याद में रो पड़ी मां, पूरे देश की नजरें उत्तराखंड की कोर्ट पर
- अंकिता भंडारी हत्याकांड, आज आएगा कोर्ट का फैसला, पिता की भावुक अपील, मेरे जीते जी बेटी के हत्यारों को फांसी हो
- रहस्य बना वीआईपी का नाम, नार्को टेस्ट पर रोक से जवाब पाना हुआ मुश्किल!
- दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा
- वो आखिरी कॉल और मैसेज...रोती-गिड़गिड़ाती रही अंकिता, WhatsApp चैट भी आई सामने
- बीजेपी से निकाले गए मुख्य आरोपी पुलकित के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित, बोले- मेरा बेटा सीधा-सादा
- आरोपियों का इकबाल-ए-जुर्म, बीजेपी नेता के बेटे ने अंकिता भंडारी को दिया था नहर में धक्का
- अंकिता के हत्यारोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, CM के आदेश पर आधी रात को एक्शन
- 19 साल की रिसेप्शनिस्ट की हत्या से उत्तराखंड में उबाल, बीजेपी के पूर्व मंत्री का बेटा गिरफ्तार
- 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या, चीला नहर में फेंका, पूर्व राज्य मंत्री के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन अरेस्ट