ETV Bharat / state

"विमल नेगी मौत मामले में कोई MLA न करें तथ्यहीन बयानबाजी, उनके खिलाफ सरकार लाएगी प्रिविलेज मोशन' - VIMAL NEGI DEATH CASE

कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा विमल नेगी मौत मामले में निराधार बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ सरकार विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव ला सकती है.

कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह
कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 6:16 PM IST

2 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक ओर विपक्षी नेता विमल नेगी मौत मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है. वहीं, अब सुक्खू सरकार में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मामले में तथ्यहीन बयानबाजी करने वाले नेताओं को कड़ी शब्दों में चेतावनी दी है. मंत्री ने कहा विमले नेगी मौत मामले में तथ्यहीन बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ सरकार प्रिविलेज मोशन ला सकती है.

दरअसल, हिमाचल दिवस के मौके पर शिमला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह शामिल हुए. वहीं, कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि विमल नेगी मौत मामले पर जो लोग राजनीति कर रहे हैं, सरकार उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन ला सकती है. साथ ही मामले में षड्यंत्र रचने के लिए केस दर्ज कराने की भी बात कही है.

कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह (ETV Bharat)

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि, "विमल नेगी मौत मामले में जो भी नेता घर बैठे तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं. सरकार उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन ला सकती है. साथ ही षड्यंत्र रचने के लिए केस भी दर्ज कर सकती है. गृह मंत्री अमित शाह से बोलकर भाजपा मामले की CBI जांच करा ले, प्रदेश सरकार ने कोई रोक नहीं लगाई है".

अनिरुद्ध सिंह ने विमल नेगी मौत मामले में पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर को निशाने पर लिया. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बिक्रम ठाकुर केवल आरोप लगा रहे हैं. उसके पक्ष में तथ्य पेश नहीं कर रहे हैं. विमल नेगी ने खुद इस पद पर नियुक्ति की मांग की थी. विपक्ष के लोग इस मामले में बयानबाजी कर केवल सनसनी फैलाने का काम कर रहे हैं. इस मुद्दे पर सरकार संवेदनशील है. मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, इससे परिवार की भावनाएं आहत हो रही हैं. सरकार मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: विमल नेगी मौत मामले में सीएम को सौंपी प्रशासनिक जांच रिपोर्ट, अब अगले आदेशों का इंतजार

शिमला: हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक ओर विपक्षी नेता विमल नेगी मौत मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है. वहीं, अब सुक्खू सरकार में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मामले में तथ्यहीन बयानबाजी करने वाले नेताओं को कड़ी शब्दों में चेतावनी दी है. मंत्री ने कहा विमले नेगी मौत मामले में तथ्यहीन बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ सरकार प्रिविलेज मोशन ला सकती है.

दरअसल, हिमाचल दिवस के मौके पर शिमला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह शामिल हुए. वहीं, कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि विमल नेगी मौत मामले पर जो लोग राजनीति कर रहे हैं, सरकार उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन ला सकती है. साथ ही मामले में षड्यंत्र रचने के लिए केस दर्ज कराने की भी बात कही है.

कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह (ETV Bharat)

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि, "विमल नेगी मौत मामले में जो भी नेता घर बैठे तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं. सरकार उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन ला सकती है. साथ ही षड्यंत्र रचने के लिए केस भी दर्ज कर सकती है. गृह मंत्री अमित शाह से बोलकर भाजपा मामले की CBI जांच करा ले, प्रदेश सरकार ने कोई रोक नहीं लगाई है".

अनिरुद्ध सिंह ने विमल नेगी मौत मामले में पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर को निशाने पर लिया. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बिक्रम ठाकुर केवल आरोप लगा रहे हैं. उसके पक्ष में तथ्य पेश नहीं कर रहे हैं. विमल नेगी ने खुद इस पद पर नियुक्ति की मांग की थी. विपक्ष के लोग इस मामले में बयानबाजी कर केवल सनसनी फैलाने का काम कर रहे हैं. इस मुद्दे पर सरकार संवेदनशील है. मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, इससे परिवार की भावनाएं आहत हो रही हैं. सरकार मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: विमल नेगी मौत मामले में सीएम को सौंपी प्रशासनिक जांच रिपोर्ट, अब अगले आदेशों का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.