अंबाला: संसद में वक्फ बोर्ड बिल को पास हो गया है, जिसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जो सारे देश में जमीनों की लूट होती थी, उसको रोकने के लिए ये बिल लाया गया है. ये बिल किसी मस्जिद या मजार के खिलाफ नहीं है. रेलवे से ज्यादा भी इनके पास जमीन है. लूट तो सरेआम हो रही है. इसी लूट को खत्म करने के लिए ये कानून लाया गया है.
ओवेशी पर साधा निशाना : अनिल विज ने कहा कि देश के हित में सरकारों का काम है कि अगर कहीं लूट हो रही है तो उसे रोके. उन्होंने सांसद ओवेशी द्वारा संसद में वक्फ बोर्ड बिल की प्रतियां फाड़ने पर कहा कि ओवेशी हमेशा से ही ऐसी हरकतें करते आए हैं, ताकि वो मीडिया में बने रहे.
केजरीवाल को बताया बयान बहादुर : इस बीच उन्होंने अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें केजरीवाल ने पंजाब में बढ़ते नशे को पूर्व सरकारों की देन बताया था. इस पर अनिल विज ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद नशा तेजी से बढ़ा है. ज्ञान देने से चीजें ठीक नहीं होती, चीजें तो धरातल पर काम करने से ठीक होती है. केजरीवाल बयान बहादुर है.
हुड्डा के बयान पर किया पलटवार: वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के द्वारा किसानों को लूटना और परेशान करना बीजेपी की नीति बताए जाने पर अनिल विज ने कहा कि किसानों को परेशान करने की सरकार ने कौन सी नीति बनाई है. किसान तो धरने पर पंजाब में बैठे हैं. पंजाब में इंडिया गठबंधन की सरकार है, जो किसानों को परेशान कर रही है.
इसे भी पढ़ें : क्या हरियाणा में बढ़ेंगे बिजली के दाम ?, जानिए ऊर्जा मंत्री ने क्या कहा...
इसे भी पढ़ें : "मैं आग हूं, फैल गया तो भाग भी नहीं पाएगा", अनिल विज ने विधानसभा में दे डाली भूपेंद्र हुड्डा को वॉर्निंग