अंबाला: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला सदर बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 122वां एपिसोड सुना. उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री की बात नहीं होती, यह पूरे देशवासियों के मन की बात होती है. अनिल विज ने प्रधानमंत्री द्वारा सैनिकों के शौर्य, पर्यावरण सुरक्षा, ड्रोन निधि और नक्सल मोर्चे पर की गई प्रगति पर प्रकाश डालने की सराहना की. विज बोले कि यह पहला ऐसा नेतृत्व है, जो हर पहलू को छूता है और जन-जन से संवाद करता है. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.
जुबानी जंग से आहत देश
प्रधानमंत्री मोदी के हालिया बयान के बाद विपक्ष ने नया ब्लड ग्रुप आने की बात कही, जिस पर अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब भारत-पाकिस्तान युद्ध का सीजफायर हुआ था, तब से लगातार जुबानी गोलाबारी चल रही है. इससे हमारी सेना और आम लोग दोनों ही आहत हैं. विज बोले कि पहली बार यह बात खुलकर सामने आई है कि युद्ध के दौरान सेना को किस तरह से पूरी स्वतंत्रता दी गई थी. यह लोगों के लिए जानकारी का विषय है और सेना के मनोबल को बढ़ाता है.
भ्रष्टाचार और अर्थव्यवस्था पर दो टूक
भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. इस पर विज ने कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने प्रधानमंत्री और देशवासियों को बधाई दी. साथ ही कहा कि आने वाले वर्षों में भारत इससे भी ऊपर जाएगा. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी के एक और विधायक की गिरफ्तारी पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि यह कोई नई खबर नहीं है. उनके अनुसार, जब पार्टी मुखिया ही जमानत पर हों तो बाकी का अंदाजा लगाया जा सकता है. विज ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को गंभीर चिंता का विषय बताया और कहा कि जनता अब सच को पहचान चुकी है.
इसे भी पढ़ें- शौर्य चक्र लेकर सोनीपत पहुंचे मेजर आशीष दहिया, मां की झोली में डाला मेडल, पुलवामा में खूंखार आतंकियों का किया था एनकाउंटर
इसे भी पढ़ें- कनाडा में चरखी दादरी का छात्र अचानक हो गया गायब, मां ने रोते हुए सरकार से लगाई गुहार