अंबाला : हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नसीहत देते हुए कहा है कि ममता बनर्जी को राजधर्म निभाना चाहिए.
"पश्चिम बंगाल की हिंसा में बाहरी ताकतें" : पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन बिल को लेकर हो रहा बवाल थमता हुआ नज़र नहीं आ रहा है. मुर्शिदाबाद समेत कई जगहों पर हिंसा की ख़बरें आ रही है. इस बीच हिंसा का बांग्लादेश कनेक्शन होने की बातें भी कही जा रही है जिसे लेकर सियासत खासी गर्माई हुई है. हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की हिंसा में बाहरी ताकतें पूरा रोल अदा कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें खुद चौकस रहने की जरूरत है.
"ममता बनर्जी को राजधर्म निभाना चाहिए": अनिल विज ने इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नसीहत देते हुए कहा कि ममता बनर्जी को राजधर्म निभाना चाहिए. ये उनका फर्ज बनता है कि किसी भी तरह वहां पर हिंसा को ख़त्म करें और सबको शांत करें.
दीपेंद्र हुड्डा पर अनिल विज का तंज : वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल यमुनानगर में पीएम मोदी के पावर प्लांट के शिलान्यास को लेकर कहा था कि ये कांग्रेस की देन है. इस पर अनिल विज ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हुड्डा और उनके सुपुत्र कल को ये भी कहेंगे कि धरती भी हमारी देन है, ये जो आसमान में सूरज चमक रहा है, तारें भी हमारी देन है. उन्होंने कहा कि बिजली के लिए समझौता हमने BHEL से किया है. मैं खुद उस मीटिंग में शामिल था.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या पहुंची पहली फ्लाइट, लोगों ने बताया एक्सपीरियंस, बोले- मज़ा आ गया
ये भी पढ़ें : PM मोदी ने की हरियाणा CM की जमकर तारीफ, बोले - बिना पर्ची-खर्ची के मिल रही नौकरी, सैनी ने सबका इलाज किया
ये भी पढ़ें : जींद की अनाजमंडी में कांटों के अंतर पर भड़की विनेश फोगाट, अफसरों की लगा डाली क्लास