ETV Bharat / state

प्रो. कबड्डी लीग: भिवानी के अनिल ने रचा इतिहास, 'न्यू यंग प्लेयर' बना सबसे महंगा खिलाड़ी, जानिए किस टीम ने खरीदा - PRO KABADDI LEAGUE SEASON 12

अनिल कुमार ने प्रो. कबड्डी लीग सीजन-12 में रिकॉर्ड बोली से इतिहास रचा, यू मुम्बा ने 78 लाख में खरीदा.

Pro Kabaddi League season 12
अनिल कुमार 78 लाख में बिके (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 2, 2025 at 5:16 PM IST

2 Min Read

भिवानी: सिटी स्टेशन के नजदीक स्थित राजीव कॉलोनी में कैप्टन अशन कुमार सांगवान अकादमी के होनहार खिलाड़ी अनिल कुमार ने प्रो. कबड्डी लीग में नया इतिहास रच दिया है. अनिल ने न केवल अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ बोली के जरिए देश भर में अपनी अलग पहचान भी बनाई है.

हिमाचल से हरियाणा तक: मेहनत और मार्गदर्शन की कहानी

हिमाचल से आकर अनिल कुमार ने अशन कुमार सांगवान अकादमी में प्रशिक्षण लिया. इस अकादमी के कोच, द्रोणाचार्य और अर्जुन अवॉर्डी अशन कुमार सांगवान की देखरेख में उन्होंने कम समय में अद्वितीय प्रदर्शन किया. कोच ने बताया कि प्रो. कबड्डी लीग के सीजन-12 में अनिल ने न्यू यंग प्लेयर (एनवाईपी) के रूप में खुली बोली में भाग लिया. लीग की तमाम टीमों ने उन पर बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की होड़ मच गई.

78 लाख की रिकॉर्ड बोली: अनिल बने सबसे महंगे एनवाईपी

अंततः यू मुम्बा टीम ने अनिल कुमार को 78 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर अपने पाले में कर लिया. कोच अशन सांगवान ने बताया कि यह प्रो. कबड्डी के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी न्यू यंग प्लेयर को इतनी ऊंची बोली में खरीदा गया है. इससे पहले ऐसा कोई उदाहरण देखने को नहीं मिला. सीजन-12 में अनिल सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अकादमी संचालक अशन कुमार, सहयोगी मा. राजपाल, एसडीओ रमेश चाहर, संदीप एडवोकेट, सुरेंद्र एडवोकेट, राजवीर एडवोकेट, अशोक बूरा, भले हसाण, सूबेदार करण सिंह, कैप्टन मदन परमार, विष्णु सहित अन्य लोगों ने अनिल को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इसे भी पढ़ें- JEE ADVANCED 2025: हिसार के सक्षम जिंदल ने हरियाणा का बढ़ाया मान, JEE एडवांस्ड में हासिल की दूसरी रैंक

इसे भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत, डंपर में घुसी वर्ना कार, कड़ी मशक्कत के बाद निकाले शव

भिवानी: सिटी स्टेशन के नजदीक स्थित राजीव कॉलोनी में कैप्टन अशन कुमार सांगवान अकादमी के होनहार खिलाड़ी अनिल कुमार ने प्रो. कबड्डी लीग में नया इतिहास रच दिया है. अनिल ने न केवल अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ बोली के जरिए देश भर में अपनी अलग पहचान भी बनाई है.

हिमाचल से हरियाणा तक: मेहनत और मार्गदर्शन की कहानी

हिमाचल से आकर अनिल कुमार ने अशन कुमार सांगवान अकादमी में प्रशिक्षण लिया. इस अकादमी के कोच, द्रोणाचार्य और अर्जुन अवॉर्डी अशन कुमार सांगवान की देखरेख में उन्होंने कम समय में अद्वितीय प्रदर्शन किया. कोच ने बताया कि प्रो. कबड्डी लीग के सीजन-12 में अनिल ने न्यू यंग प्लेयर (एनवाईपी) के रूप में खुली बोली में भाग लिया. लीग की तमाम टीमों ने उन पर बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की होड़ मच गई.

78 लाख की रिकॉर्ड बोली: अनिल बने सबसे महंगे एनवाईपी

अंततः यू मुम्बा टीम ने अनिल कुमार को 78 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर अपने पाले में कर लिया. कोच अशन सांगवान ने बताया कि यह प्रो. कबड्डी के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी न्यू यंग प्लेयर को इतनी ऊंची बोली में खरीदा गया है. इससे पहले ऐसा कोई उदाहरण देखने को नहीं मिला. सीजन-12 में अनिल सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अकादमी संचालक अशन कुमार, सहयोगी मा. राजपाल, एसडीओ रमेश चाहर, संदीप एडवोकेट, सुरेंद्र एडवोकेट, राजवीर एडवोकेट, अशोक बूरा, भले हसाण, सूबेदार करण सिंह, कैप्टन मदन परमार, विष्णु सहित अन्य लोगों ने अनिल को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इसे भी पढ़ें- JEE ADVANCED 2025: हिसार के सक्षम जिंदल ने हरियाणा का बढ़ाया मान, JEE एडवांस्ड में हासिल की दूसरी रैंक

इसे भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत, डंपर में घुसी वर्ना कार, कड़ी मशक्कत के बाद निकाले शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.