ETV Bharat / state

गया में 10 साल के किशोर की मौत, गुस्साए लोगों ने तीन पोकलेन फूंक दिए, धर्म कांटा को भी बनाया निशाना

गया में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. इससे गुस्साए लोगों ने करोड़ों की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया. पढ़ें खबर

गया में पोकलेन फूंका
गया में पोकलेन फूंका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2024, 7:29 PM IST

गया : बिहार के गया में नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार को हुई थी, किंतु बुधवार को एसडीआरएफ की मदद से शव को निकाला गया. इस घटना से आक्रोशित लोग कल से ही हंगामा कर रहे हैं. अब तक तीन पोकलेन मशीन समेत कई वाहनों को जला दिया है. बालू का वजन मापने में उपयोग होने वाले धर्म कांटा के ऑफिस को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है.

''सड़क जाम करने और वाहनों को जलाने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. प्राथमिकी दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं बालक का शव बरामद होने के बाद यूडी केस दर्ज किया जाएगा. मामले में कार्रवाई की जा रही है.''- सर्वनारायण, थानाध्यक्ष, परैया

पोकलेन फूंक दिया.
पोकलेन फूंक दिया. (ETV Bharat)

गया के परैया में बवाल : जिले के परैया थाना के लोदीपुर में यह बवाल देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, नहाए खाय के दिन उषा देवी लोदीपुर स्थित मोरहर नदी में स्नान करने गई थी. इसी क्रम में उषा देवी का 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार घूमते टहलते नदी के गहरे गड्ढे में चला गया और डूब गया. उसके शव की तलाश कल से की जा रही थी, लेकिन बुधवार की संध्या को बच्चे का शव एसडीआरएफ की मदद से निकाला गया है. एसडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत की, तब जाकर शव निकाला गया.

तीन पोकलेन मशीन को फूंका : घटना के बाद से लोग काफी आक्रोशित हो गए हैं. तीन पोकलेन मशीन को अबतक फूंका जा चुका है. इसके अलावा एक बाइक, जेनरेटर को भी फूंका गया है. एक पोकलेन मशीन की कीमत 1 करोड़ के आसपास बताई जाती है. इस तरह करोड़ों की क्षति आक्रोशित लोगों ने पहुंचाई है. बालू वजन के लिए धर्म कांटा का ऑफिस था, इसलिए आक्रोशित लोगों ने धर्म कांटा के ऑफिस और पास में लगे पोकलेन मशीन को निशाना बनाया. मृत बच्चों के पिता का नाम सुनील यादव बताया जाता है.

लोगों की जुटी भीड़.
लोगों की जुटी भीड़. (ETV Bharat)

आक्रोशितों ने अवैध खनन का लगाया आरोप : आक्रोशित लोगों का कहना है कि अवैध बालू उत्खनन किया जाता है, जिसके कारण नदी में गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं. गहरे गड्ढे होने के कारण बालक शिवम उसमें डूबा है. प्रशासन की इसपर कोई कार्रवाई नहीं होती है.

ये भी पढ़ें :-

गया में डूबने से दो किशोरों की मौत, घर से खेलने की बात कह कर निकले थे

Gaya News : गया में डूबने से दो बच्चों की मौत, स्कूल से छुट्टी के बाद नहर में चले गए थे नहाने के लिए

गया : बिहार के गया में नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार को हुई थी, किंतु बुधवार को एसडीआरएफ की मदद से शव को निकाला गया. इस घटना से आक्रोशित लोग कल से ही हंगामा कर रहे हैं. अब तक तीन पोकलेन मशीन समेत कई वाहनों को जला दिया है. बालू का वजन मापने में उपयोग होने वाले धर्म कांटा के ऑफिस को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है.

''सड़क जाम करने और वाहनों को जलाने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. प्राथमिकी दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं बालक का शव बरामद होने के बाद यूडी केस दर्ज किया जाएगा. मामले में कार्रवाई की जा रही है.''- सर्वनारायण, थानाध्यक्ष, परैया

पोकलेन फूंक दिया.
पोकलेन फूंक दिया. (ETV Bharat)

गया के परैया में बवाल : जिले के परैया थाना के लोदीपुर में यह बवाल देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, नहाए खाय के दिन उषा देवी लोदीपुर स्थित मोरहर नदी में स्नान करने गई थी. इसी क्रम में उषा देवी का 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार घूमते टहलते नदी के गहरे गड्ढे में चला गया और डूब गया. उसके शव की तलाश कल से की जा रही थी, लेकिन बुधवार की संध्या को बच्चे का शव एसडीआरएफ की मदद से निकाला गया है. एसडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत की, तब जाकर शव निकाला गया.

तीन पोकलेन मशीन को फूंका : घटना के बाद से लोग काफी आक्रोशित हो गए हैं. तीन पोकलेन मशीन को अबतक फूंका जा चुका है. इसके अलावा एक बाइक, जेनरेटर को भी फूंका गया है. एक पोकलेन मशीन की कीमत 1 करोड़ के आसपास बताई जाती है. इस तरह करोड़ों की क्षति आक्रोशित लोगों ने पहुंचाई है. बालू वजन के लिए धर्म कांटा का ऑफिस था, इसलिए आक्रोशित लोगों ने धर्म कांटा के ऑफिस और पास में लगे पोकलेन मशीन को निशाना बनाया. मृत बच्चों के पिता का नाम सुनील यादव बताया जाता है.

लोगों की जुटी भीड़.
लोगों की जुटी भीड़. (ETV Bharat)

आक्रोशितों ने अवैध खनन का लगाया आरोप : आक्रोशित लोगों का कहना है कि अवैध बालू उत्खनन किया जाता है, जिसके कारण नदी में गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं. गहरे गड्ढे होने के कारण बालक शिवम उसमें डूबा है. प्रशासन की इसपर कोई कार्रवाई नहीं होती है.

ये भी पढ़ें :-

गया में डूबने से दो किशोरों की मौत, घर से खेलने की बात कह कर निकले थे

Gaya News : गया में डूबने से दो बच्चों की मौत, स्कूल से छुट्टी के बाद नहर में चले गए थे नहाने के लिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.