ETV Bharat / state

मां के साथ अवैध संबंध से गुस्साए बेटे ने की युवक की हत्या, महिला पर भी किया हमला, पुलिस ने दबोचा - murder in rae bareli

यूपी के रायबरेली में एक युवक ने पहले मां पर हमला कर दिया (murder in rae bareli) उसके बाद गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 1:48 PM IST

अवैध संबंध से गुस्साए बेटे ने की युवक की हत्या
अवैध संबंध से गुस्साए बेटे ने की युवक की हत्या (Photo credit: ETV Bharat)

रायबरेली : जिले के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात एक व्यक्ति (40) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस दौरान एक महिला भी घायल हो गई. महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हमला करने वाला युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात एक युवक ने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति (40) पर फंटी से हमला करके हत्या कर दी गई. घटना से पहले आरोपी ने अपनी मां पर भी हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. गांव में चर्चा है कि आरोपी की मां का मृतक के साथ अवैध संबंध था. जिसका वह विरोध करता था.

बताया जा रहा है कि घटना की रात रास्ते में घर जाते समय मृतक व्यक्ति ने महिला से हंसी मजाक किया. इस दौरान महिला की बेटी साथ में थी. युवक के घर आने पर बहन ने मामले की पूरी जानकारी भाई को दी. जिसके बाद आरोपी युवक मृतक के घर गया और उस पर भी फंटी से हमला कर दिया. सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर मौत हो गई.

घटना के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस टीम लगा दी गई है. हत्या के कुछ समय बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गांव में कमलेश पर युवक ने हमला करके हत्या कर दी है. कार्रवाई जारी है. प्रथम दृष्टया अभी कुछ जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें : अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट, तीन गिरफ्तार - Murder in Lucknow Malihabad

यह भी पढ़ें : पड़ोसी के साथ पत्नी के थे अवैध संबंध, इश्कबाजी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या, FIR दर्ज - husband commits suicide

रायबरेली : जिले के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात एक व्यक्ति (40) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस दौरान एक महिला भी घायल हो गई. महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हमला करने वाला युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात एक युवक ने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति (40) पर फंटी से हमला करके हत्या कर दी गई. घटना से पहले आरोपी ने अपनी मां पर भी हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. गांव में चर्चा है कि आरोपी की मां का मृतक के साथ अवैध संबंध था. जिसका वह विरोध करता था.

बताया जा रहा है कि घटना की रात रास्ते में घर जाते समय मृतक व्यक्ति ने महिला से हंसी मजाक किया. इस दौरान महिला की बेटी साथ में थी. युवक के घर आने पर बहन ने मामले की पूरी जानकारी भाई को दी. जिसके बाद आरोपी युवक मृतक के घर गया और उस पर भी फंटी से हमला कर दिया. सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर मौत हो गई.

घटना के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस टीम लगा दी गई है. हत्या के कुछ समय बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गांव में कमलेश पर युवक ने हमला करके हत्या कर दी है. कार्रवाई जारी है. प्रथम दृष्टया अभी कुछ जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें : अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट, तीन गिरफ्तार - Murder in Lucknow Malihabad

यह भी पढ़ें : पड़ोसी के साथ पत्नी के थे अवैध संबंध, इश्कबाजी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या, FIR दर्ज - husband commits suicide

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.