ETV Bharat / state

चोरी की घटना से स्वर्णकार समाज में आक्रोश, चोर को पकड़ने के लिये पुलिस को दिया अल्टीमेटम - THEFT IN JEWELRY SHOP

लातेहार में गहने की दुकान में चोरी को लेकर दुकानदारों में आक्रोश है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस से चोर को पकड़ने की मांग की.

Theft in jewelry shop
आभूषण की दुकान में चोरी से आहत स्वर्णकार समाज ने दिया अल्टीमेटम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 10, 2025 at 2:43 PM IST

Updated : April 10, 2025 at 2:50 PM IST

3 Min Read

लातेहार: जिला मुख्यालय के रोड के करीब स्थित आभूषण की दुकान में चोर के द्वारा दिनदहाड़े लगभग 3 लाख रुपए के गहनों की चोरी कर ली गई. चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सार्वजनिक हो गया है. जिसमें चोरी करने वाला चोर साफ तौर पर देखा जा रहा है.

इधर इस घटना से स्वर्णकार समाज में भारी आक्रोश है. जिला स्वर्णकार महासंघ के द्वारा लातेहार पुलिस को अल्टीमेटम दिया गया है. उन्होंने कहा है कि 24 घंटे के अंदर चोर की गिरफ्तारी हो, नहीं तो स्वर्णकार समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा.

चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज (Etv Bharat)

सीसीटीवी फुटेज में आरेपी दुकान के बाहर नजर आ रहा

दरअसल जिला मुख्यालय के गायत्री नदी के पुल के पास स्थित कन्हैया सोनी की दुकान में बुधवार को एक चोर दिनदहाड़े घुसकर गहनों से भरा बैग लेकर चंपत हो गया. पहले तो कन्हैया सोनी को कुछ पता नहीं चला, काफी ढूंढने के बाद भी जब उनका बैग नहीं मिला तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को देखा. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक कन्हैया सोनी की दुकान के बाहर खड़ा था. वह एक गुटखा की पुड़िया फाड़ कर खा रहा है.

चोर के साथ किसी और के मिले होने का शक

सीसीटीवी में साफ दिख रहा था कि युवक किसी को कुछ इशारा कर रहा है. जबकि दुकानदार अपनी दुकान के बरतन तथा कुछ अन्य सामान दुकान के बाहर सजा रहा है. इसी बीच दुकानदार किसी से बात करने लगा और युवक दुकान में घुसा तथा बैग लेकर फरार हो गया. संभावना जताई जा रही है कि चोर ने दुकानदार को बात में उलझाकर रखने के लिए अपने साथी को इशारा किया होगा.

पुलिस को दी गई सीसीटीवी फुटेज पर कार्रवाई की मांग

इधर गुरुवार को स्वर्णकार महासंघ के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद सोनी और उमेश सोनी के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी लातेहार से मुलाकात कर उनको सीसीटीवी फुटेज सौंपा व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

संघ के द्वारा कहा गया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर किस प्रकार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. चोर का चेहरा भी साफ दिख रहा है. इसलिए 24 घंटे के अंदर चोर की गिरफ्तारी की जाए और चोरी हुए सामान को बरामद किया जाए. वहीं थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि लगभग तीन लाख रुपए के गहनों के साथ-साथ एक लैपटॉप और तिजोरी की चाबी भी चोरी हुई है.

जल्द होगी चोर की गिरफ्तारी

इधर इस संबंध में लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सभी संभावित स्थानों पर छापामारी कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चोर की गिरफ्तारी होगी.

ये भी पढ़ें:

बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 14 बाइक बरामद

एक साथ जेवर के दो दुकानों का तोड़ा गया शटर, जेवरात - नगद समेत लाखों की चोरी

चोरी की जानकारी देने के शक में हुई थी जूता दुकानदार की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार: जिला मुख्यालय के रोड के करीब स्थित आभूषण की दुकान में चोर के द्वारा दिनदहाड़े लगभग 3 लाख रुपए के गहनों की चोरी कर ली गई. चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सार्वजनिक हो गया है. जिसमें चोरी करने वाला चोर साफ तौर पर देखा जा रहा है.

इधर इस घटना से स्वर्णकार समाज में भारी आक्रोश है. जिला स्वर्णकार महासंघ के द्वारा लातेहार पुलिस को अल्टीमेटम दिया गया है. उन्होंने कहा है कि 24 घंटे के अंदर चोर की गिरफ्तारी हो, नहीं तो स्वर्णकार समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा.

चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज (Etv Bharat)

सीसीटीवी फुटेज में आरेपी दुकान के बाहर नजर आ रहा

दरअसल जिला मुख्यालय के गायत्री नदी के पुल के पास स्थित कन्हैया सोनी की दुकान में बुधवार को एक चोर दिनदहाड़े घुसकर गहनों से भरा बैग लेकर चंपत हो गया. पहले तो कन्हैया सोनी को कुछ पता नहीं चला, काफी ढूंढने के बाद भी जब उनका बैग नहीं मिला तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को देखा. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक कन्हैया सोनी की दुकान के बाहर खड़ा था. वह एक गुटखा की पुड़िया फाड़ कर खा रहा है.

चोर के साथ किसी और के मिले होने का शक

सीसीटीवी में साफ दिख रहा था कि युवक किसी को कुछ इशारा कर रहा है. जबकि दुकानदार अपनी दुकान के बरतन तथा कुछ अन्य सामान दुकान के बाहर सजा रहा है. इसी बीच दुकानदार किसी से बात करने लगा और युवक दुकान में घुसा तथा बैग लेकर फरार हो गया. संभावना जताई जा रही है कि चोर ने दुकानदार को बात में उलझाकर रखने के लिए अपने साथी को इशारा किया होगा.

पुलिस को दी गई सीसीटीवी फुटेज पर कार्रवाई की मांग

इधर गुरुवार को स्वर्णकार महासंघ के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद सोनी और उमेश सोनी के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी लातेहार से मुलाकात कर उनको सीसीटीवी फुटेज सौंपा व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

संघ के द्वारा कहा गया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर किस प्रकार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. चोर का चेहरा भी साफ दिख रहा है. इसलिए 24 घंटे के अंदर चोर की गिरफ्तारी की जाए और चोरी हुए सामान को बरामद किया जाए. वहीं थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि लगभग तीन लाख रुपए के गहनों के साथ-साथ एक लैपटॉप और तिजोरी की चाबी भी चोरी हुई है.

जल्द होगी चोर की गिरफ्तारी

इधर इस संबंध में लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सभी संभावित स्थानों पर छापामारी कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चोर की गिरफ्तारी होगी.

ये भी पढ़ें:

बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 14 बाइक बरामद

एक साथ जेवर के दो दुकानों का तोड़ा गया शटर, जेवरात - नगद समेत लाखों की चोरी

चोरी की जानकारी देने के शक में हुई थी जूता दुकानदार की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : April 10, 2025 at 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.