बालोद: बीजेपी नेता और बालोद जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुर्गानंद साहू ने जिले में तैनात एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दुर्गानंद साहू ने शिक्षक भोज सिन्हा पर पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. इस बाबत साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की है.
शिक्षक पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप: दुर्गानंद साहू ने अपने आरोप में लिखा है कि एक प्रतिष्ठित पद पर रहते हुए इस तरह अशोभनीय टिप्पणी देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ करना यह बड़ी ओछी मानसिकता को दर्शाता है. ऐसे लोग शिक्षा विभाग में कार्य करने के योग्य नहीं है.

भोज सिन्हा जो कि वर्तमान में प्राथमिक शाला बासीन में पदस्थ हैं. उन्होंने हमारे पीएम के खिलाफ हेमकांत हरीश पुरी गोस्वामी के द्वारा किए गए सोशल मीडिया के पोस्ट में आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जो सिविल सेवा के शर्तों का उल्लंघन है. इससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है. यही वजह है कि मैंने उनके खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की है.- दुर्गानंद साहू, बीजेपी नेता

शिक्षा विभाग को करनी चाहिए कार्रवाई: दुर्गानंद साहू ने मांग की है कि शिक्षा विभाग को इस केस में कार्रवाई करनी चाहिए. यदि विभाग द्वारा इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लिया जाता और कार्रवाई नहीं की जाती है. तो हम उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. हम थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे. इस घटना को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में गुस्सा है.