पटना : राजधानी पटना से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. बेखौफ बदमाशों ने एक युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात ने पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया है.
शव के पास से कारतूस के खोखे बरामद : घटना पटना के घोसवरी थाना क्षेत्र की है. पुलिस को घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुए हैं. युवती की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. मौके पर पुलिस जांच में जुटी है.
मवेशी चराने निकले ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना : स्थानीय लोगों में घटना के बाद दहशत का माहौल है. मवेशी चराने निकले ग्रामीणों ने जब शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई.
नहीं हो सकी लड़की की शिनाख्त : घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. युवती को पहचानने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
जांच पर उठे सवाल: घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल के दिनों में क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं, जिनकी जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है. इस घटना ने पुलिस पर फिर उंगली उठा दी है.
''युवती का शव मोकामा टाल क्षेत्र में पाइन किनारे से बरामद हुआ है. युवती को कनपटी और सिर में गोली मारकर हत्या की गई है. FSL की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है.'अभी युवती की पहचान नहीं हो सकी है.'- राकेश कुमार, ASP बाढ़
पहचान के बाद ही खुलेगा हत्या का राज : पुलिस के मुताबिक, युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष है. शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. पहचान होने के बाद ही हत्या के पीछे का कारण सामने आ सकेगा. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना PMCH भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-