ETV Bharat / state

स्पीति घाटी के मुद गांव में पहाड़ी से गिरा हिमखंड, बर्फ में 2 लोग दबे, ग्रामीणों ने बचाई जान - ICEBERG FELL FROM HILL

लाहौल स्पीति के मुंद गांव में पहाड़ी से हिमखंड गिरने से दो लोग बर्फ के नीचे दब गए. हालांकि, ग्रामीणों ने दोनों को बचा लिया.

स्पीति घाटी के मुद गांव में पहाड़ी से गिरा ग्लेशियर
स्पीति घाटी के मुद गांव में पहाड़ी से गिरा ग्लेशियर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 18, 2025 at 5:09 PM IST

2 Min Read

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में भले ही मौसम साफ हो गया हो, लेकिन ऊपरी इलाकों में हिमस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी के मुद गांव में पहाड़ी से ग्लेशियर गिरा, जिसकी चपेट में दो ग्रामीण आ गए. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बर्फ खोदकर दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

जानकारी के अनुसार मुद गांव में बीते एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा था. बर्फबारी के चलते पेयजल लाइन खराब हो गई थी. ऐसे में मंगलवार को ग्रामीणों का एक दल पानी के सोर्स को ठीक करने के लिए पहाड़ी पर पहुंचा. जब ग्रामीण वहां पर पानी की पाइप चढ़ा रहे थे तो अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में हिमस्खलन हुआ और दो ग्रामीण उसकी चपेट में आ गए. दो लोगों को बर्फ के बीच दबा हुआ देख अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत बर्फ की खुदाई का काम शुरू किया. गनीमत रही कि दोनों लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

मुद गांव के रहने वाले नंबरदार छेवांग ने कहा, "पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान थे. मंगलवार को लोग पानी के सोर्स में पाइप जोड़ने के लिए गए थे. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं सभी ग्रामीणों ने मिलकर पानी की पाइप को ठीक किया और अब पानी को गांव तक लाया जा रहा है. ताकि लोगों को पीने के पानी की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते यहां जनजीवन प्रभावित हुआ है. जिससे पेयजल पाइप में क्षतिग्रस्त हुई थी. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा".

ये भी पढ़ें: सिरमौर में गुर्जरों के डेरे में भीषण अग्निकांड, 15 झोपड़ियां जलकर राख, आग में जिंदा जले बकरी के दो बच्चे

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में भले ही मौसम साफ हो गया हो, लेकिन ऊपरी इलाकों में हिमस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ है. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी के मुद गांव में पहाड़ी से ग्लेशियर गिरा, जिसकी चपेट में दो ग्रामीण आ गए. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बर्फ खोदकर दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

जानकारी के अनुसार मुद गांव में बीते एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा था. बर्फबारी के चलते पेयजल लाइन खराब हो गई थी. ऐसे में मंगलवार को ग्रामीणों का एक दल पानी के सोर्स को ठीक करने के लिए पहाड़ी पर पहुंचा. जब ग्रामीण वहां पर पानी की पाइप चढ़ा रहे थे तो अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में हिमस्खलन हुआ और दो ग्रामीण उसकी चपेट में आ गए. दो लोगों को बर्फ के बीच दबा हुआ देख अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत बर्फ की खुदाई का काम शुरू किया. गनीमत रही कि दोनों लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

मुद गांव के रहने वाले नंबरदार छेवांग ने कहा, "पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान थे. मंगलवार को लोग पानी के सोर्स में पाइप जोड़ने के लिए गए थे. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं सभी ग्रामीणों ने मिलकर पानी की पाइप को ठीक किया और अब पानी को गांव तक लाया जा रहा है. ताकि लोगों को पीने के पानी की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते यहां जनजीवन प्रभावित हुआ है. जिससे पेयजल पाइप में क्षतिग्रस्त हुई थी. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा".

ये भी पढ़ें: सिरमौर में गुर्जरों के डेरे में भीषण अग्निकांड, 15 झोपड़ियां जलकर राख, आग में जिंदा जले बकरी के दो बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.