नर्मदापुरम : अमृत भारत योजना के तहत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण 22 मई को होगा. अमृत भारत योजना के पहले चरण में स्टेशन का डेवलेपमेंट किया गया है. इसमें यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई कार्य कराए गए हैं. सोमवार को रेलवे अधिकारियो ने नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. यहां फूट ओवर ब्रिज (एफओबी) होगा, इसकी चौड़ाई 12 मीटर है. यह भोपाल मंडल का पहला FOB है.
नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 22 मई को
रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता हरी सिंह अहिरवार ने बताया "22 मई को अमृत भारत योजना अंतर्गत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का इनोर्गेशन होने जा रहा है. इस दौरान हमने स्टेशन पर डेवलपमेंट, स्टेशन बिल्डिंग का डेवलपमेंट, सर्कुलेटिंग एरिया का डेवलपमेंट, स्टेशन बिल्डिंग में नया पोर्च, नए वेटिंग रूम का रिनोवेशन, नए वेटिंग हॉल, पीओपी का निर्माण, एक नंबर प्लेटफॉर्म पर 10 पीओपी, जिससे 160 मी. लंबाई बढ़ाई गई है. प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर 14 पीओपी 250 स्क्वायर मीटर की लंबाई बढ़ाई गई है. FOB की मांग भी पूरी की गई है, कई दिनों से रेलयात्री इसकी मांग कर रहे थे."


- वर्ल्ड क्लास बन रहा विदिशा रेलवे स्टेशन, शीशे की तरह चमकेंगी दीवारें, चंद महीनों में हो जाएगा रेडी
- मध्य प्रदेश में 'रॉकेट' की स्पीड से दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन! इन शहरों में जल्द होगा ट्रायल
रेलवे ने 20 करोड़ रुपये से कराए काम
इसके अलावा रिटरिंग रूम और डोरमेट्री रूम भी बनाए गए हैं. इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. नए टॉयलेट का निर्माण कराया गया है. वेटिंग हॉल के टॉयलेट से गंदगी की बदबू आती थी, उसका डायरेक्शन भी बदल दिया गया है. साथ ही लिफ्ट एवं एक्सलेटर का भी काम स्वीकृत है, जो जल्द शुरू होगा. लगभग 20 करोड़ रुपये के काम रेलवे ने कराए हैं. स्टेशन में और जो कमियां होंगी, उन्हें जल्द ठीक कराया जाएगा.