रांची: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए खुशखबरी है. बैंक खातों में किस्त की राशि ट्रांसफर होने लगी है. फिलहाल हर लाभुक के खाते में सिर्फ 2,500 रु. ही ट्रांसफर हो रहे हैं. वैसे ईटीवी भारत ने 21 मई को ही इस बात का अंदेशा जताया था कि इसबार सिर्फ एक माह की ही राशि ट्रांसफर होने की संभावना है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि फिलहाल अप्रैल माह की ही राशि ट्रांसफर की जा रही है.
अप्रैल माह की राशि की जा रही है ट्रांसफर
दरअसल, 13 मई को ही महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से कुल 9, 609 करोड़ रु जिला कोषांगों को आवंटित कर दिए गये थे. उसी वक्त इस बात की संभावना जतायी गई थी कि एक साथ अप्रैल और मई माह की किस्त के तौर पर 5,000 रु. ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि विभाग की ओर से जिला कोषांगों को स्पष्ट निर्देश था कि राशि ट्रांसफर करने से लिए लाभुकों की लिस्ट को एरर फ्री करना है.

इस बार भी हर माह की 15 तारीख को किस्त की राशि ट्रांसफर करने का डेडलाइन फेल हो गया. हालांकि, लाभुक इस बात से खुश हैं कि उनके खाते में एक माह की राशि आ गई है. उन्हें भरोसा है कि मई माह की राशि भी जून माह में कभी भी आ जाएगी. फिलहाल विभाग को कोई भी अधिकारी यह नहीं बता पा रहा है कि मई माह की किस्त कब जारी होगी.
बता दें कि सबसे ज्यादा लाभुकों की संख्या गिरिडीह में हैं. दूसरे नंबर रांची जिला है. तीसरे नंबर पर धनबाद, चौथे नंबर पर बोकारो और पलामू का स्थान पांचवे नंबर पर है. खास बात है कि राशि ट्रांसफर होने के बावजूद विभागीय स्तर पर कोई बताने को तैयार नहीं है कि इसबार कितने लाभुकों को पैसे दिए जा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक 43 लाख से कुछ ज्यादा लाभुकों को सम्मान राशि दिए जाने की संभावना है. क्योंकि 6 जनवरी को पहली बार जिन 56.61 लाख लाभुकों को 2,500 रु के हिसाब से सम्मान राशि ट्रांसफर की गई थी, उनमें से बड़ी संख्या में अपात्र लाभुकों की पहचान हुई थी. इसी वजह से खातों की आधार सीडिंग को अनिवार्य किया गया था. इसकी वजह से मार्च माह में एक साथ जनवरी,फरवरी और मार्च की किस्त 37.55 लाख लाभुकों को ट्रांसफर हुई थी. फिर स्क्रूटनी के बाद अप्रैल में 5.52 लाख अतिरिक्त लाभुकों को राशि दी गई थी.
ये भी पढ़ें:
खुशखबरी! मंईयां सम्मान योजना के 3.54 लाख लाभुकों को पैसा देने की तैयारी, आधार आधारित होगा भुगतान