ETV Bharat / state

अमित शाह ने IED विस्फोट में शहीद पुलिस अधिकारी के परिवार से मुलाकात की - AMIT SHAH CHHATTISGARH

9 जून को कोंटा में एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए थे.

AMIT SHAH MEET ASP FAMILY
अमित शाह की शहीद के परिवार से मुलाकात (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 23, 2025 at 9:04 AM IST

2 Min Read

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरिपंजे के परिजनों से मुलाकात की. आकाश राव सुकमा के कोंटा में नक्सलियों के IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में शहीद हो गए थे.

एक्स पर पोस्ट में, शाह ने लिखा: नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरिपुंजे जी के परिजनों से मुलाकात की. मोदी सरकार 31 मार्च, 2026 तक नक्सलमुक्त भारत बनाकर सभी अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की दिशा में आगे बढ़ रही है."

लियोर ओयना योजना के लाभांन्वित युवाओं से शाह की मुलाकात: अमित शाह ने नवा रायपुर में उसूर और गंगालूर के युवाओं से भी मुलाकात की. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने लियोर ओयना योजना चला रही है. इस योजना के के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को रायपुर लाकर उन्हें अनेकों स्थान का भ्रमण कराया जा रहा है. रविवार को बीजापुर के उसूर और गंगालूर विकासखंड के युवा नवा रायपुर घूमने पहुंचे थे. जिनसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की.

अमित शाह ने एक्स पर लिखा: नक्सलगढ़ के युवाओं से मिलकर अमित शाह ने उनसे बात की और उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई. इस तस्वीर को एक्स पर पोस्ट करते हुए शाह ने लिखा- "जिन मासूम बच्चों के हाथों में कभी नक्सलियों ने बंदूकें थमा दी थी, आज उनके हाथों में किताबें देकर उनका भविष्य संवारा जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार की 'लियोर ओयना' योजना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को रायपुर लाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़, उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है. आज इस योजना के तहत नवा रायपुर आए बीजापुर के उसूर और गंगालूर विकासखंड के युवाओं से भेंट कर मन आनंदित है."

मानसून में माओवादियों को नहीं मिलेगा चैन, बारिश में जारी रहेगा एंटी नक्सल ऑपरेशन: अमित शाह
इस वजह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा हुआ रद्द
नक्सलवाद पर अमित शाह की बैठक, छत्तीसगढ़, आंध्र, तेलंगाना, एमपी, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा के DGP, ADGP हुए शामिल

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरिपंजे के परिजनों से मुलाकात की. आकाश राव सुकमा के कोंटा में नक्सलियों के IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में शहीद हो गए थे.

एक्स पर पोस्ट में, शाह ने लिखा: नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरिपुंजे जी के परिजनों से मुलाकात की. मोदी सरकार 31 मार्च, 2026 तक नक्सलमुक्त भारत बनाकर सभी अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की दिशा में आगे बढ़ रही है."

लियोर ओयना योजना के लाभांन्वित युवाओं से शाह की मुलाकात: अमित शाह ने नवा रायपुर में उसूर और गंगालूर के युवाओं से भी मुलाकात की. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने लियोर ओयना योजना चला रही है. इस योजना के के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को रायपुर लाकर उन्हें अनेकों स्थान का भ्रमण कराया जा रहा है. रविवार को बीजापुर के उसूर और गंगालूर विकासखंड के युवा नवा रायपुर घूमने पहुंचे थे. जिनसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की.

अमित शाह ने एक्स पर लिखा: नक्सलगढ़ के युवाओं से मिलकर अमित शाह ने उनसे बात की और उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई. इस तस्वीर को एक्स पर पोस्ट करते हुए शाह ने लिखा- "जिन मासूम बच्चों के हाथों में कभी नक्सलियों ने बंदूकें थमा दी थी, आज उनके हाथों में किताबें देकर उनका भविष्य संवारा जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार की 'लियोर ओयना' योजना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को रायपुर लाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़, उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है. आज इस योजना के तहत नवा रायपुर आए बीजापुर के उसूर और गंगालूर विकासखंड के युवाओं से भेंट कर मन आनंदित है."

मानसून में माओवादियों को नहीं मिलेगा चैन, बारिश में जारी रहेगा एंटी नक्सल ऑपरेशन: अमित शाह
इस वजह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा हुआ रद्द
नक्सलवाद पर अमित शाह की बैठक, छत्तीसगढ़, आंध्र, तेलंगाना, एमपी, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा के DGP, ADGP हुए शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.