रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरिपंजे के परिजनों से मुलाकात की. आकाश राव सुकमा के कोंटा में नक्सलियों के IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में शहीद हो गए थे.
एक्स पर पोस्ट में, शाह ने लिखा: नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरिपुंजे जी के परिजनों से मुलाकात की. मोदी सरकार 31 मार्च, 2026 तक नक्सलमुक्त भारत बनाकर सभी अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की दिशा में आगे बढ़ रही है."
आज नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरेपुंजे जी के परिजनों से मुलाकात की।
— Amit Shah (@AmitShah) June 22, 2025
मोदी सरकार 31 मार्च, 2026 तक नक्सलमुक्त भारत बना कर सभी अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। pic.twitter.com/dOEZFEq4uK
लियोर ओयना योजना के लाभांन्वित युवाओं से शाह की मुलाकात: अमित शाह ने नवा रायपुर में उसूर और गंगालूर के युवाओं से भी मुलाकात की. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने लियोर ओयना योजना चला रही है. इस योजना के के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को रायपुर लाकर उन्हें अनेकों स्थान का भ्रमण कराया जा रहा है. रविवार को बीजापुर के उसूर और गंगालूर विकासखंड के युवा नवा रायपुर घूमने पहुंचे थे. जिनसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की.
जिन मासूम बच्चों के हाथों में कभी नक्सलियों ने बंदूकें थमा दी थी, आज उनके हाथों में किताबें देकर उनका भविष्य सँवारा जा रहा है।
— Amit Shah (@AmitShah) June 22, 2025
छत्तीसगढ़ सरकार की 'लियोर ओयना' योजना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को रायपुर लाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़, उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा… pic.twitter.com/wmt8bdWpLw
अमित शाह ने एक्स पर लिखा: नक्सलगढ़ के युवाओं से मिलकर अमित शाह ने उनसे बात की और उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई. इस तस्वीर को एक्स पर पोस्ट करते हुए शाह ने लिखा- "जिन मासूम बच्चों के हाथों में कभी नक्सलियों ने बंदूकें थमा दी थी, आज उनके हाथों में किताबें देकर उनका भविष्य संवारा जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार की 'लियोर ओयना' योजना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को रायपुर लाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़, उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है. आज इस योजना के तहत नवा रायपुर आए बीजापुर के उसूर और गंगालूर विकासखंड के युवाओं से भेंट कर मन आनंदित है."