ETV Bharat / state

भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सहकारिता सम्मेलन में हुए शामिल - AMIT SHAH BHOPAL VIST

गृहमंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल पहुंच गए हैं. वह राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक सम्मेलन में शामिल हुए.

AMIT SHAH BHOPAL VISIT
दुग्ध उत्पादक सम्मेलन में शामिल होंगे शाह (X Image @Dr Mohan Yadav)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 7, 2025 at 11:46 PM IST

Updated : April 13, 2025 at 2:27 PM IST

3 Min Read

भोपाल : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल पहुंचे. वक्फ अमेंडमेंट बिल पास होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री का भोपाल दौरा काफी अहम माना जा रहा है. यूं तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में हो रहे राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक सम्मेलन में शामिल होने आए हैं. लेकिन वक्फ संशोधन के बाद उनके इस दौरे के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री भोपाल में कई बड़े फैसले ले सकते हैं.

गृहमंत्री के आगमन की तैयारी

रविवार 13 अप्रैल को भोपाल में केंद्रीय सहकारिता और गृहमंत्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित था. वे यहां आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक गोपाल सम्मेलन में शामिल हुए. यही वजह है कि खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की थी. सीएम की समीक्षा बैठक में डेयरी विकास व पशुपालन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

वक्फ बिल को लेकर बोलेंगे शाह?

वक्फ बिल को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है. वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद अमित शाह के इस दौरे को काफी खास माना जा रहा है. यूं तो वक्फ संशोधन बिल से पहले भोपाल के एक मुस्लिम समुदाय ने खुलकर इस बिल का समर्थन किया था. वहीं, अब गृहमंत्री के भोपाल दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे यहां वक्फ बिल को लेकर कुछ प्रतिक्रिया जरूर देंगे. ऐसा भी माना जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री लंबे समय से मध्य प्रदेश सरकार के परफॉर्मेंस पर भी नजर बनाए हुए हैं, ऐसे में वे प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव से इसे लेकर चर्चा भी करेंगे.

पशुपालकों की जिंदगी बदलने का लक्ष्य

वहीं, राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक सम्मेलन की समीक्षा बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, '' मध्य प्रदेश एक महत्वपूर्ण पहल कर रहा है. मध्यप्रदेश सरकार ने दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) के मध्य सहकार्यता अनुबंध (कोलेबोरेशन एग्रीमेंट) के माध्यम से किसानों और पशुपालकों की जिंदगी बदलने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है. दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने विशेष स्थान प्राप्त किया है. पशुपालकों की जिंदगी को बेहतर बनाना हमारा लक्ष्य है.

सीएम ने इस बैठक को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, '' प्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से 'राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड' (NDDB) एवं 'मध्यप्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध संघ' के मध्य होने वाले अनुबंध के संबंध में आज मंत्रालय में डेयरी विकास एवं पशुपालन राज्य मंत्री श्री लखन पटेल एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की. साथ ही आगामी 13 अप्रैल को भोपाल में हो रहे राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक गोपाल सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए प्रदेश में दुग्ध उत्पादक समितियों एवं दुग्ध उत्पादक संघों को प्रोत्साहित कर दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरन्तर कार्यरत है.''

यह भी पढ़ें -

भोपाल : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल पहुंचे. वक्फ अमेंडमेंट बिल पास होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री का भोपाल दौरा काफी अहम माना जा रहा है. यूं तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में हो रहे राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक सम्मेलन में शामिल होने आए हैं. लेकिन वक्फ संशोधन के बाद उनके इस दौरे के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री भोपाल में कई बड़े फैसले ले सकते हैं.

गृहमंत्री के आगमन की तैयारी

रविवार 13 अप्रैल को भोपाल में केंद्रीय सहकारिता और गृहमंत्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित था. वे यहां आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक गोपाल सम्मेलन में शामिल हुए. यही वजह है कि खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की थी. सीएम की समीक्षा बैठक में डेयरी विकास व पशुपालन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

वक्फ बिल को लेकर बोलेंगे शाह?

वक्फ बिल को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है. वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद अमित शाह के इस दौरे को काफी खास माना जा रहा है. यूं तो वक्फ संशोधन बिल से पहले भोपाल के एक मुस्लिम समुदाय ने खुलकर इस बिल का समर्थन किया था. वहीं, अब गृहमंत्री के भोपाल दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे यहां वक्फ बिल को लेकर कुछ प्रतिक्रिया जरूर देंगे. ऐसा भी माना जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री लंबे समय से मध्य प्रदेश सरकार के परफॉर्मेंस पर भी नजर बनाए हुए हैं, ऐसे में वे प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव से इसे लेकर चर्चा भी करेंगे.

पशुपालकों की जिंदगी बदलने का लक्ष्य

वहीं, राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक सम्मेलन की समीक्षा बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, '' मध्य प्रदेश एक महत्वपूर्ण पहल कर रहा है. मध्यप्रदेश सरकार ने दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) के मध्य सहकार्यता अनुबंध (कोलेबोरेशन एग्रीमेंट) के माध्यम से किसानों और पशुपालकों की जिंदगी बदलने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है. दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने विशेष स्थान प्राप्त किया है. पशुपालकों की जिंदगी को बेहतर बनाना हमारा लक्ष्य है.

सीएम ने इस बैठक को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, '' प्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से 'राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड' (NDDB) एवं 'मध्यप्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध संघ' के मध्य होने वाले अनुबंध के संबंध में आज मंत्रालय में डेयरी विकास एवं पशुपालन राज्य मंत्री श्री लखन पटेल एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की. साथ ही आगामी 13 अप्रैल को भोपाल में हो रहे राज्य स्तरीय सहकारी दुग्ध उत्पादक गोपाल सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए प्रदेश में दुग्ध उत्पादक समितियों एवं दुग्ध उत्पादक संघों को प्रोत्साहित कर दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरन्तर कार्यरत है.''

यह भी पढ़ें -

Last Updated : April 13, 2025 at 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.