ETV Bharat / state

अमित सैनी रोहतकिया का गाना बीच में रुकवाया गया, हरियाणा CM बोले - गन कल्चर पर लाएंगे कानून - HARYANA GUN CULTURE SONG BAN ROW

भिवानी में सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का धारा 302 सॉन्ग रुकवा दिया गया. हरियाणा सीएम ने गन कल्चर गानों पर कानून लाने की बात कही.

Amit Saini Rohtakiya stopped from Singing Dhara 302 song in Bhiwani Haryana CM Nayab Singh Saini will bring law on gun culture
गन कल्चर पर लाएंगे कानून ! (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : March 24, 2025 at 10:41 PM IST

Updated : March 24, 2025 at 10:59 PM IST

2 Min Read

भिवानी/चंडीगढ़ : हरियाणा में गानों के जरिए गन कल्चर को बढ़ावा देने के मामलों में विवाद बढ़ता जा रहा है. पहले मासूम शर्मा को गुरुग्राम में गाना गाने से पुलिस ने रोका और अब भिवानी में हरियाणवी सिंगर अमित सिंह रोहतकिया को धारा 302 सॉन्ग गाने से बीच में ही रोक दिया गया है. वहीं हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों को रोकने के लिए अगर कानून की जरूरत पड़ी तो उसे भी लाया जाएगा.

गाने से रोका गया : भिवानी में किसान युवा क्लब द्वारा आर्गेनिक खेती विषय पर आयोजित कार्यक्रम में अमित सैनी रोहतकिया को भी गाना नहीं बजाने दिया गया. कार्यक्रम के आयोजकों ने गाने को बीच में रूकवा दिया. हालांकि अमित सैनी ने जब जनता से पूछा तो लोगों ने 302 गाने की फरमाइश की. इसके बाद अमित सैनी रोहतकिया ने कहा कि जो होगा देखा जाएगा. उनके कहने पर गाना बजा तो दिया, लेकिन गाना बीच में ही रुकवाना पड़ा. साथ ही अमित सैनी ने कहा कि गाना सुन लो, लेकिन 302 मत लगवाना. वहीं कहा कि दो-चार दिन ही सुनोगे, उसके बाद कुछ नहीं आएगा. इसके बाद अमित सैनी रोहतकिया ने स्टेज से कहा कि साफ सुधरा गाना सुनाया जाएगा. इसके बाद उन्होंने गन कल्चर पर बोलते हुए कहा कि उनके 14 गाने उन्होंने तैयार कर रखे थे, जो राज्य सरकार के नए नियमों के बाद अब रिलीज नहीं करेंगे.

अमित सैनी रोहतकिया का गाना बीच में रुकवाया गया (Etv Bharat)

गन कल्चर पर लाएंगे कानून : वहीं चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अगर गन कल्चर के गानों को लेकर जरुरत पड़ी तो इसे रोकने के लिए कानून भी लेकर आएंगे. हम सभ्य समाज बनाना चाहते हैं. लोग गाने और फिल्मों से प्रभावित होते हैं. अच्छे गीत होने चाहिए.

हरियाणा CM बोले - गन कल्चर पर लाएंगे कानून (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा का पकड़ा गला, थाने में मारपीट का वीडियो आया सामने, पहले फूट-फूटकर रोई थी स्वीटी

ये भी पढ़ें : हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, सौगातों की करेंगे बारिश, हिसार एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें : हरियाणा के कैथल के युवक की अमेरिका में मौत, 3 बेटियों का पिता था, सदमे में परिवार

भिवानी/चंडीगढ़ : हरियाणा में गानों के जरिए गन कल्चर को बढ़ावा देने के मामलों में विवाद बढ़ता जा रहा है. पहले मासूम शर्मा को गुरुग्राम में गाना गाने से पुलिस ने रोका और अब भिवानी में हरियाणवी सिंगर अमित सिंह रोहतकिया को धारा 302 सॉन्ग गाने से बीच में ही रोक दिया गया है. वहीं हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों को रोकने के लिए अगर कानून की जरूरत पड़ी तो उसे भी लाया जाएगा.

गाने से रोका गया : भिवानी में किसान युवा क्लब द्वारा आर्गेनिक खेती विषय पर आयोजित कार्यक्रम में अमित सैनी रोहतकिया को भी गाना नहीं बजाने दिया गया. कार्यक्रम के आयोजकों ने गाने को बीच में रूकवा दिया. हालांकि अमित सैनी ने जब जनता से पूछा तो लोगों ने 302 गाने की फरमाइश की. इसके बाद अमित सैनी रोहतकिया ने कहा कि जो होगा देखा जाएगा. उनके कहने पर गाना बजा तो दिया, लेकिन गाना बीच में ही रुकवाना पड़ा. साथ ही अमित सैनी ने कहा कि गाना सुन लो, लेकिन 302 मत लगवाना. वहीं कहा कि दो-चार दिन ही सुनोगे, उसके बाद कुछ नहीं आएगा. इसके बाद अमित सैनी रोहतकिया ने स्टेज से कहा कि साफ सुधरा गाना सुनाया जाएगा. इसके बाद उन्होंने गन कल्चर पर बोलते हुए कहा कि उनके 14 गाने उन्होंने तैयार कर रखे थे, जो राज्य सरकार के नए नियमों के बाद अब रिलीज नहीं करेंगे.

अमित सैनी रोहतकिया का गाना बीच में रुकवाया गया (Etv Bharat)

गन कल्चर पर लाएंगे कानून : वहीं चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अगर गन कल्चर के गानों को लेकर जरुरत पड़ी तो इसे रोकने के लिए कानून भी लेकर आएंगे. हम सभ्य समाज बनाना चाहते हैं. लोग गाने और फिल्मों से प्रभावित होते हैं. अच्छे गीत होने चाहिए.

हरियाणा CM बोले - गन कल्चर पर लाएंगे कानून (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा का पकड़ा गला, थाने में मारपीट का वीडियो आया सामने, पहले फूट-फूटकर रोई थी स्वीटी

ये भी पढ़ें : हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, सौगातों की करेंगे बारिश, हिसार एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें : हरियाणा के कैथल के युवक की अमेरिका में मौत, 3 बेटियों का पिता था, सदमे में परिवार

Last Updated : March 24, 2025 at 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.