नई दिल्लीः राजधानी के अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) के सस्पेंड किए गए तीन छात्रों के सस्पेंशन को खत्म कराने के लिए आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं ने सोमवार को विश्वविद्यालय में अंबेडकर जयंती पर आयोजित भीम राव अंबेडकर मेमोरियल लेक्चर के दौरान मंच पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया. छात्र-छात्राओं ने लेक्चर के बीच में ही मंच पर पहुंचकर डॉ. भीम राव अंबेडकर के नारे लगाए और अपने लिए न्याय की मांग की. साथ ही अपनी मांगें भी विश्वविद्यालय प्रशासन को बताईं.
पांच और छात्र-छात्राओं को किया गया था सस्पेंड: बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 11 अप्रैल को प्रर्दशन कर रहे पांच और छात्र-छात्राओं को सस्पेंड कर दिया था. विश्वविद्यालय प्रशासन का आरोप है कि इन स्टूडेंट ने 11 अप्रैल की शाम को परिसर में घोर अनुशासनहीनता की. प्रशासन का कहना है कि छात्रों ने शुक्रवार को कुलपति और रजिस्ट्रार की गाड़ियों को रोका और एक वाहन में तोड़फोड़ भी कर दी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के कामकाज में भी बाधा डाली.
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंड ने मेरी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. उसे आगे नहीं बढ़ने दिया. इसके चलते पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. एयूडी प्रशासन का कहना है कि इसलिए इन पांच स्टूडेंट को सस्पेंड किया गया है. साथ ही इनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है. अब एफआईआर भी दर्ज होगी. निलंबित छात्र सरकारी कार्यों में बाधा डालने, हमले का प्रयास करने और परिसर के सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षा को खतरे में डालने में शामिल थे.

प्रदर्शन में शामिल स्टूडेंट ने प्रशासन के आरोपों को खारिज किया है. छात्र संगठन एसएफआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्रवाई को तानाशाहीपूर्ण बताया है. एयूडी द्वारा हाल ही में सस्पेंड किए गए स्टूडेंट में छात्रसंघ की कोषाध्यक्ष शरन्या वर्मा, पीएचडी स्टूडेंट शुभोजीत डे, एसएफआई की सचिव शेफाली, कीर्तना और अजय शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि एयूडी में चल रहा पूरा विवाद मार्च में तीन छात्रों आनन और नादिया के निलंबन को वापस कराने की मांग को लेकर शुरू हुआ है.
यह भी पढ़ें-
- अंबेडकर यूनिवर्सिटी में तीन स्टूडेंट के निलंबन पर एसएफआई कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल, एक छात्र बेहोश
- अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने कैंपस में छात्रा को प्रताड़ित करने में शामिल छात्र-छात्राओं को किया सस्पेंड
- अंबेडकर यूनिवर्सिटी में चॉकलेट का रैपर क्लास में फेंकने पर छात्रा को किया गया प्रताड़ित, जानें पूरा मामला