बलरामपुर: संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अंबेडकर की जयंती के मौके पर जिला कलेक्ट्रेट में सामाजिक समरसता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए.
सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन: बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जिला कलेक्ट्रेट में बाबा साहब की जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक समरसता के रूप में सभी समाज के प्रमुख एवं सभी जनप्रतिनिधि शामिल हुए. आज के दिन पंचायतों में भी डिजिटल केन्द्र की शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री आवास के लिए एंबेस्डर का भी चयन किया गया.
जल संरक्षण का संकल्प: कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए एंबेसडर का भी चयन किया गया है. जो पीएम आवास का प्रचार प्रचार करेंगे. इसके अलावा मोर दुआर साय सरकार के तहत जो लोग आवास से वंचित हैं, उन्हें भी अगले 15 दिनों में चिन्हित किया जाएगा. जल संरक्षण को लेकर भी संकल्प लिया गया है. लोगों को जल बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा.

हितग्राहियों को चेक वितरण: बलरामपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्वेच्छानुदान के एक सौ बारह हितग्राहियों को चेक वितरण किया गया.