बूंदी: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई गई. अंबेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. इसी के तहत बूंदी में लंकागेट स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पूरे दिन माल्यार्पण का दौर चलता रहा. भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने समूह के साथ वहां पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके अलावा दलित पिछड़े वर्गों से संबंधित विभिन्न संगठनों ने भी शहर भर में कई कार्यकम आयोजित किए.
इस मौके पर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि हम भरोसा देते हैं कि जिस संविधान का निर्माण बाबा साहब ने राष्ट्रीय हित,जनहित और लोकतंत्र के हित में किया है. उसमें किसी को कोई परिवर्तन नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि संविधान की मूल भावनाओं से किसी प्रकार की छेड़खानी के प्रयास नहीं होने देंगे.
विधायक शर्मा ने कहा कि कुछ राजनीतिक विचारधारा के लोग मूल रूप से संविधान और अंबेडकर की सोच के विरोधी हैं. वे केवल राजनीतिक लाभ उठाने के दृष्टि से अंबेडकर जयंती पर विचार रख रहे हैं, लेकिन मूल रूप में उनकी सोच अंबेडकर के दर्शन से मेल नहीं खाती. विधायक हरिमोहन शर्मा ने इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर अलवर में की गई टिप्पणी पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष राम मंदिर गए थे. इसके बाद भाजपा के जिम्मेदार पूर्व विधायक ने जिस प्रकार गंगाजल छिड़का, वह संविधान का अपमान है. अनुसूचित जाति जनजाति के प्रति अपमान है.
कांग्रेस ने अंबेडकर का कितना अपमान किया, गांव गांव जाकर बताएंगे: इधर, भाजपा ने भी जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा की अगुवाई में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यकर्ताओं ने 'बाबा साहेब अमर रहे' के नारे लगाए. इस मौके पर मीणा ने कहा कि जिले भर के 895 बूथों पर अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है. 13 से 25 अप्रैल तक जिलेभर में कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. इसके लिए अलग अलग टीम बनाई गई है. मीणा ने कहा कि कार्यकमों के साथ भाजपा नेता और कार्यकर्ता गांव गांव ढाणी ढाणी जाएंगे. उन्हें यह बताएंगे कि कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को कितना प्रताड़ित किया था.

बाड़मेर में निकाली जन जागरण रैली: बाड़मेर में अंबेडकर जयंती पर विशाल जन जागरण रैली निकाली गई. रैली में बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोग शामिल हुए. रैली ढाणी बाजार, अहिंसा सर्किल होते हुए भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंचकर समाप्त हुई. रैली में चारों ओर बाबा साहेब के जयकारे गुंजायमान रहे. इस रैली में शामिल लोगों के हुजूम में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. रैली के दौरान उपखंड अधिकारी वीरमाराम, एएसपी जस्साराम बॉस, वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे. इससे पहले अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम प्रभारी खीमकरण खींची ने बताया कि जन जागरण रैली के बाद भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सवाईमाधोपुर में अंबेडकर जयंती पर जनसभा : जिला मुख्यालय पर अंबेडकर की 134वीं जयंती उल्लासपूर्वक मनाई. यहां पुराने शहर से बजरिया स्थित अम्बेडकर सर्किल तक शोभायात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. विभिन्न संगठनों से जुड़े राजनीतिक व गैर राजनीतिक लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष जनसभा का भी आयोजन किया गया. टोंक सवाई माधोपुर सांसद हरीश मीणा भी सवाई माधोपुर पहुंचे और अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की.
बहरोड़ में अंबेडकर जयंती पर फल सब्जी मंडी का भूमि पूजन: केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को अंबेडकर जयंती पर बहरोड़ 100 करोड़ की लागत से बनने वाली फल सब्जी मंडी का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. संविधान के माध्यम से सामाजिक न्याय को लेकर मोदी सरकार लगातार कार्य कर रही है. बाबा साहेब से जुड़े हुए पांचों तीर्थ स्थलों का विकास किया गया है. अनाज मंडी के विस्तार को लेकर मंत्री ने कहा कि इसके जरिए किसानों को एक बड़ा मार्केट उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहरोड़ में बस स्टैंड और केंद्रीय विद्यालय की सौगात भी जल्द ही मिलेगी. इस दौरान बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत सिंह यादव ने भी विचार व्यक्त किए.