अंबाला : अकसर पुलिस पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठते रहते हैं लेकिन हरियाणा के अंबाला में भैंस चोरी के बाद पुलिस ने जिस तरह से एक्शन लिया, उसकी हर जगह तारीफ हो रही है. दरअसल अंबाला पुलिस ने भैंस चोरी की शिकायत के बाद 250 सीसीटीवी खंगालते हुए उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से भैंस चोरी के आरोपी को धर दबोचा और चोरी हुई भैंस को भी बछड़े समेत बरामद कर लिया.
अंबाला से भैंस की चोरी : दरअसल अंबाला के जटवाड़ गांव से कुछ दिन पहले किसान राजेंद्र सिंह की भैंस और उसके बछड़े की चोरी हो गई थी जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी. फिर गांव के सरपंच ने अंबाला के एसपी से मुलाकात की और भैंस चोरों को पकड़ने की गुजारिश की. इसके बाद एसपी ने सीआईए-1 के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरजिंदर की अगुवाई में एक टीम बनाई. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए.
250 सीसीटीवी कैमरे खंगाले : इस दौरान सीसीटीवी में दो चोर मुंह पर कपड़ा ढंककर भैंस ले जाते हुए नज़र आए. वहीं जब दूसरा सीसीटीवी देखा गया तो पता चला कि चोरों ने भैंस को स्कॉर्पियो में भरा और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस उस रास्ते में आगे आने वाले सीसीटीवी कैमरों को लगातार चेक करती रही. ऐसे में पुलिस ने बारी-बारी से करीब 250 सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले और करीब 20 दिनों की मेहनत के बाद यूपी के सहारनपुर में आरोपी मिला जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने चोरी किए गए भैंस और उसके बछड़े को भी बरामद कर लिया.
शिकंजे में भैंस चोरी के आरोपी : अंबाला पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि ये चोर सोना-चांदी नहीं बल्कि स्कॉर्पियो गाड़ी के जरिए महंगी नस्ल की मुर्रा भैंस की चोरी किया करते थे. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को पकड़ा है और बाकियों की तलाश जारी है. वहीं भैंस के मालिक राजेंद्र सिंह ने बताया कि चोर बाहर से ताला तोड़कर उनकी डेढ़ लाख की भैंस ले गए थे लेकिन पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया और सीसीटीवी की मदद से न सिर्फ चोरों को पकड़ा बल्कि उनकी भैंस को भी बरामद करते हुए उन्हें सौंप दिया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के नूंह में आसमान से गई दुल्हनियां, हेलिकॉप्टर के जरिए धूम-धाम से हुई विदाई
ये भी पढ़ें : सिरसा में 500 रुपए कमाने वाले सैलून संचालक को 37 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, देखते ही उड़ गए होश
ये भी पढ़ें : हिसार के भाईयों का कमाल, कश्मीर की केसर कमरे में उगाकर हो गए मालामाल
ये भी पढ़ें : मधुमक्खी के ज़हर से बन सकते हैं करोड़पति!, रातों-रात आप ऐसे हो जाएंगे मालामाल